7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनन्दपालसिंह के दो साथी भेजे गए जेल

29 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश

2 min read
Google source verification

image

babulal tak

Jun 25, 2017


आनन्दपालसिंह फरारी प्रकरण में रविवार को एसीजेएम ज्योति सोनी के समक्ष उनके आवास पर एसओजी ने विक्की उर्फ रूपेन्द्रपालसिंह और गट्टू उर्फ देवेन्द्रसिंह को कड़ी सुरक्षा में बापर्दा पेश किया। जहां से उन्हें शिनाख्ती कार्यवाही के लिए 29 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।

एसओजी के एएसपी पवन मीणा ने बताया कि 3 सितम्बर 2015 को गैंगस्टर आनन्दपालसिंह की फरारी में मुख्य भूमिका निभाने वाले उसके भाई रूपेन्द्रपालसिंह व चचेरे भाई गट्टू उर्फ देवेन्द्रपाल सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हे रविवार को एसीजेएम ज्योति सोनी के समक्ष पेश कर उनकी शिनाख्ती परेड़ के लिए निवेदन किया था। जिस पर एसीजेएम ज्योति सोनी ने 29 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।
एएसपी मीणा ने बताया कि उपजिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्रसिंह चांदावत की देखरेख में शिनाख्त की कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए उपजिला मजिस्टे्रट को प्रार्थना पत्र पेश कर दिया है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक पूनमचन्द विश्नोई, एटीएस सीआई राहुल कुमार शर्मा, सीआई परबतसर सत्येन्द्र नेगी, मकराना थानाधिकारी गोमाराम चौधरी सहित पुलिस एवं क्यूआरटी का भारी जाब्ता मौजूद था।

पुलिस पर पथराव, जसवंतगढ़ एसएचओ के आई चोट
डीडवाना. चुरू के मालासर में शनिवार रात को एसओजी व पुलिस ने गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह का अंत कर दिया, लेकिन यही आनन्दपाल बीते एक दशक से पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहा। आनंदपालसिंह कई मामलों में वांछित था। उस पर हत्या, अपहरण, हत्या का प्रयास, लूट सहित ३० से ज्यादा मामले दर्ज थे। प्रदेश भर के दस से ज्यादा जिलों के पुलिस थानों में हत्या, लूट, डकेती, फायरिंग सहित पुलिस पर हमले के कई मामलो में मोस्ट वांटेड था।
आनन्दपाल के एनकांउटर के बाद उसके पैतृक गांव सांवराद में रावणा राजपूत समाज के लोग और आनन्दपाल के समर्थक जुटना शुरू हो गए। इस दौरान आनन्दपाल के एनकाउंटर से समर्थक आक्रोशित हो गए और उन्होंने किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया। युवाओं ने सडक़ पर टायर जला दिए और सडक़ पर बैठ गए। इससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई और सैकड़ों वाहन फंस गए। इसके बाद पुलिस व प्रशासन ने मोर्चा संभाला और लोगों को हाईवे खोलने की चेतावनी दी। इसी दौरान मामला बिगड़ गया और युवाओं ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें जसवंतगढ़ थानाधिकारी इन्द्रराज के सिर में गंभीर चोटें आई, वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए डीडवाना लाया गया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर बल प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। इसके अलावा पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई। इस मामले में पुलिस ने ५५ लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया है। सांवराद पहुंचने वाले लोगों की गाडिय़ों की पुलिस ने जगह-जगह पर जांच की। इस दौरान कई गाडिय़ों को पुलिस ने जब्त भी कर लिया। इस बात का समाज के लोगों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष विरोध भी जताया।
गांव में डाला पड़ाव
इस घटना के बाद पुलिस व प्रशासन ने सांवराद में ही पड़ाव डाल दिया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं एसटीएफ की टीमें भी बुलाई जाकर तैनात की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव, उपखण्ड अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत ने लोगों से समझाईश का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख भी पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।