-सदर थाना इलाके में 19 अगस्त का मामला, तीन पहले ही हो चुके गिरफ्तार-आपसी लेन-देन का झगड़ा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नागौर. युवक को अगवा कर आग लगाने के करीब दो माह पुराने एक मामले में सदर थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को शनिवार को धर दबोचा। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अपहरण और जानलेवा हमले के इस मामले में इन आरोपियों की तलाश चल रही थी।
सदर सीआई रूपाराम ने बताया कि गत 19 अगस्त को जगदीशराम जाट (30) को अगवा कर पेट्रोल छिडक़कर आग लगाकर आरोपी फरार हो गए थे। एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर एएसपी राजेश मीना व सीओ विनोद कुमार सीपा के सुपरविजन में उसी रात पांचौड़ी थाना इलाके के भोमासर से तीन अपहर्ताओं को दबोचकर उनके चंगुल से जगदीश जाट को दस्तयाब किया गया था। अपहरण के काम में ली गई बोलेरो बरामद कर पुलिस ने आरोपी सोहनलाल सारण (34) निवासी बीकानेर, खुमाराम सिवर (28) निवासी भदवासी और मुन्नालाल जाट (33) निवासी श्रीबालाजी इस मामले में गिरफ्तार हुए थे। शेष दो आरोपियों की तब से तलाश चल रही थी।
उनकी तलाशी में एएसआई महावीर सिंह के नेतृत्व में टीम लगी हुई थी। आसूचना अधिकारी कांस्टेबल गरीबराम, महादेव राम ताण्डी व रामवतार के साथ एएसआई महावीर ने दबिश देकर शनिवार को विकास काला (23) व जगदीश जाट (47) निवासी नागौर को धर-दबोचा। इनकी तलाश में काफी दिनों से जगह-जगह दबिश दी जा रही थी। इस मामले में अब तक गिरफ्तार पांचों आरोपी आदतन अपराधी हैं, हत्या के प्रयास, फायरिंग, लूट जैसी वारदातों में ये शामिल रहे हैं। इनमें सोहन सारण पर दो, खुमाराम व मुन्नालाल पर तीन-तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
68 हजार की रार पर लगाई थी आग
19 अगस्त को अगवा व आगजनी के शिकार जगदीश पर जगदीश जाट अपने गायब 68 हजार रुपए के लिए शक जता रहा था। उस दिन शाम को इस बात पर रार इतनी बढ़ी कि पहले पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी, फिर उसका अपहरण कर ले गए थे। पुलिस ने बारह घंटे में जगदीश को दस्तयाब कर सोहनलाल, खुमाराम व मुन्नालाल को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तब से विकास काला और जगदीश जाट फरार चल रहे थे।