सभापति व आयुक्त के खिलाफ दो कार्यकर्ताओं ने किया अनशन
नागौरPublished: May 26, 2023 04:39:52 pm
धरणार्थियों से हुई वार्ता रही सिफर -नेता प्रतिपक्ष ने कहा मांगे नहीं मानी तो 28 को दिखाएगें गहलोत को काले झण्डे
पूर्व विधायक हरीश कुमावत के पुत्र राजेन्द्र मारवाल ने मुण्डण्या सिर


कुचामनसिटी. तहसील परिसर के बाहर धरना स्थल पर मुंडन करवाते हुए राजेन्द्र कुमावत व उपस्थित भाजपा पूर्व विधायक सहित अन्य लोग।
कुचामनसिटी. शहर के तहसील परिसर के बाहर नगरपरिषद आयुक्त व सभापति के खिलाफ चल रहे धरने के दौरान गुरुवार को दो कार्यकर्ताओं ने अनशन शुरू कर दिया। भाजपा पार्षद व कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में 10 दिन पूर्व तहसील कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया था। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी, जिला परिषद सदस्य नागौर बाबूलाल कुमावत पलाड़ा, ओबासी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजाराम प्रजापत, भाजपा किसान मोर्चा बीकानेर संभाग प्रभारी ज्ञानाराम रणवां, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. रजनी गावडि़या, डॉ. बी एल गावडिय़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा धरने में शरीक हुए। इस मौके पर पार्षद सुरेश सिखवाल, अयूब शेख, नरसी कुमावत, भागीरथ कुमावत, छितरमल कुमावत, तुलछीराम कुमावत, बाबूलाल मारवाड़ा, खेताराम सिसोदिया, अशोक कुमार चावला, प्रमोद आर्य, गौतम चन्देलिया, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, किशन गुर्जर, मुन्ना अग्रवाल, देशी गुर्जर, मनीष मोर, सुरेन्द्र सिंह दीपपुरा, अंकित सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।