
Virtual online annual session of Urban Co-operative Bank in Balmukund Sabha Bhavan
नागौर. कोरोना के चलते अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की बालमुकुंद सभा भवन में हुए वर्चुअल ऑनलाइन वार्षिक अधिवेशन में बैंक की कुल वित्तीय स्थितियों पर चर्चा हुई। बैंक की पूंजी में बढ़ोत्तरी हुई है। बैंक की हिस्सा पूंजी 31 मार्च 018 से 31 मार्च 020 तक 214.48 लाख से बढकऱ 235.97 लाख हो गई। सदस्यों की संख्या भी 11589 से 11717 हो गई। इस दौरान सभी शुरुआत में अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष जीवणमल भाटी ने 2018-19 व 2019-20 के वार्षिक प्रतिवेदन को प्रस्तुत करने के साथ ही बैंक की कार्ययोजनाओं पर भी प्रकाश डाला। अध्यक्ष भाटी ने कहा कि बैंक के कुल हिस्से की स्थिति बढ़ी है। वर्ष 2018-19 व 2019-20 के लाभ विनियोजन से बैंक के कुल कोष एवं निधियों में 461.28 लाख से बढकऱ 606.45 लाख हो गई। बैंक की कुल जमाएं 8657.11 लाख से 7473.09 लाख हो गई। इसमें 1184.02 लाख की कमी आई। बैंक के ऋण व्यवसाय में भी वृद्धि हुई है। बैंक के कुल बकाया ऋण 4687.64 से बढकऱ 5463.09 लाख हो गया। कार्यशील पूंजी 9617.02 लाख से घटकर 8783.29 लाख रुपए हो गई। वित्तीय वर्ष 2018-19 में सकल लाभ में से 43.31 लाख आयकर के पेटे करने के बाद भी शुद्ध लाख 79 लाख रहा। 2019-20 में 35.50 लाख शुद्ध लाभ रहा। वर्ष 2015-16 की अवधि के लिए लाभांश का वितरण कर दिया है। 2018-19 में एनपीए अधिक होने के कारण रिजर्व बैंक के प्रावधानों के अनुसार लाभांश वितरण की स्वीकृति नहीं मिली। 2019-20 के लिए लाभांश वितरण की स्वीकृति मांगी गई है। बैंक के भावी कार्यक्रमों में बैंक स्टॉफ में स्थाई नियुक्तियां, बैंक के ग्राहकों को रूपे एटीएम कार्ड उपलब्ध कराना, ग्राहकों को अत्याधुनिक सुविधाओं से जोडऩे आदि की रूपरेखा पर चर्चा हुई। बैंक अब जल्द ही ग्राहकों को इंटरनेट बैकिंग की सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र कच्छावा ने बैंक की स्थापना अवधि से अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। संचालक सदस्य बिरदीचंद सांखला व सहवृत संचालक सदस्य श्यामसुंदर सोनी ने संविदा कर्मियों को स्थाई किए जाने का आग्रह किया। सहवृत सदस्य कुशाल डागा ने बैंक अंकेक्षण संबंधी जानकारी दी। बैंक के महाप्रबन्धक हरीश शर्मा ने अविवेशन के एजेंडा पर बिंदुवत प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष भीकमचंद शर्मा ने भी बैंक की प्रगति पर चर्चा की। बैंक उपाध्यक्ष केवलराज बच्छावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें मुख्य अतिथि उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपाल गोदारा थे।
Published on:
10 Jan 2021 11:26 pm

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
