30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौज-शौक पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक, धरे गए

चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद, बेचने व खरीदने के 9 आरोपी गिरफ्तार-एक बाल अपचारी निरुद्ध- अधिकांश वारदातें मेड़तासिटी थानाक्षेत्र में की और झुझण्डा के आसपास के गांवों में बेची।

2 min read
Google source verification
 मौज-शौक पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक, धरे गए

Used to steal bikes for fun, caught

मूण्डवा. नागौर जिले के मूण्डवा थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की पन्द्रह मोटरसाइकिलें बरामद कर चोरी की मोटर साइकिलें बेचने व खरीदने के आरोप में नौ युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है। शातिर बदमाश मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। बाद में मूण्डवा थाना क्षेत्र के झूझंडा गांव को केन्द्र बनाकर आसपास के गांवों में औने-पौने दामों में चोरी की मोटरसाइकिलें बेच देते।
थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर नागौर उप अधीक्षक राजेश मीणा व मूण्डवा पुलिस उपअधीक्षक धन्नाराम चौधरी के सुपरविजन में मूण्डवा पुलिस की टीमें गठित कर मुखबिर की सूचना पर कई जगह दबिशे दी गई।

इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के आरोपी मेड़ता निवासी दो सरगना अब्दुल समद (22) पुत्र अब्दुल मजीद व आदिल (22) पुत्र खुर्शीद को गिरफ्तार किया। इनके अलावा चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले नागौर के इस्लामपुरा समस तालाब निवासी इरफान (20) पुत्र अब्दुल कयूम कुरैशी , मूण्डवा थाना क्षेत्र के कड़लू निवासी दिनेश (26) पुत्र रामनिवास जाट, घनश्याम (25) पुत्र गोपालराम मेघवाल, बून्दू (24) पुत्र इस्माईल छींपा , रफीक (24) पुत्र मेहबूब छींपा तथा गाजू हाल कड़लू निवासी किशोर (20) पुत्र बजरंग नायक, झूझंडा निवासी कमल (25) पुत्र सपंतराम भाट को गिरफ्तार किया है। जबकि मोटर साइकिले बेचने के एक और आरोपी नाबालिग को निरूद्ध किया है।

कपड़े व मोबाइल का शौक पूरा करने के लिए की चोरी

इस गिरोहके सरगना मेड़ता निवासी दोनों युवकों के अलावा बाल अपचारी को महंगे कपड़े तथा मोबाइल का शौक है। यह शौक पूरा करने के लिए ये लोग मोटरसाइकिलें चोरी कर दूर-दराज की गांव ढाणियों के लोगों को सस्ते दामाों में देने का लालच देकर बेच देते थे। पुलिस ने इनसे अब तक पन्द्रह मोटरसाइकिलें बरामद की है। जिनमें से छह मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट तक नहीं थी। मिस्त्री के काम में पारंगत ये आरोपी मोटर साइकिलों को थोड़ा मोडिफाई कर देते थे। इससे आसानी से पहचान नहीं हो सकती थी।
बारह प्रकरण दर्ज
बरामद की गई मोटरसाइकिलों में से बारह के प्रकरण मेड़तासिटी पुलिस थाने में दर्ज हैं। एक मोटरसाइकिल मूण्डवा थाना क्षेत्र की है। जबकि दो मोटरसाइकिलों के मालिक की पहचान होना बाकी है।

इस टीम ने की कार्रवाई

इस कार्रवाई में थानाधिकारी सामरिया के अलावा हेड कांस्टेबल जगदीशसिंह, आसूचना अधिकारी ओमप्रकाश धुंधवाल व कांस्टेबल राजकुमार का खास योगदान रहा। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल बाबूलाल व किशोरराम के अलावा कांस्टेबल सुरेश, दुलाराम, निरज , श्रवणकुमार, राकेश, भीकाराम, हरीराम, महिला कांस्टेबल भंवरी व चालक बजरंग विश्नोई टीम में शामिल रहे।
इनका कहना है

ओरिजनल कागजात के बिना मोटरसाइकिल नहीं खरीदनी चाहिए। यदि किसी ने बेचानकर्ता की बातों में आकर बिना कागजात के मोटरसाइकिल खरीदी है या बेचानकर्ता ओरिजनल कागजात देने की बजाय गुमराह कर रहा है, तो उसे पुलिस से तस्दीक करवानी चाहिए। पहले सूचना देने पर व्यक्ति चोरी का माल खरीदने के आरोपों से बच सकता है।
रोशनलाल सामरिया, थानाधिकारी, मूण्डवा

Story Loader