
Guinani school again operated in single innings
नागौर. जिले में जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान 22 अक्टूबर, 22 नवंबर एवं 22 दिसंबर को चलाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य भवन के हॉल में सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप की अध्यक्षता में हुई बैठक में इससे जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान उपस्थित सभी ब्लॉकों के चिकित्सा प्रभारियों को सप्ताह भर में इसका माइक्रोप्लान बनाकर देने के लिए निर्देशित किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. मुनिन्द्र शर्मा ने मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का माइक्रो प्लान सब सेंटर से सेक्टर तथा सेक्टर के आधार पर ब्लॉक और जिला स्तर पर की जाने की निर्धारित फॉरमेट को स्लाइड दिखाकर जानकारी दी। अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठकें करना, मां सम्मेलन का आयोजन करना एवं रैलिया आदि निकालने के कार्यक्रम होंगे।
भक्तमाल चरित्र में बताई भक्ति की महत्ता
नागौर. भगवान तो भक्ति के वश में होते हैं। नरसी की पुकार सुनकर भगवान मायरा भरने चले जाए। इससे स्पष्ट है कि ईश्वर तो भाव के भूखे होते हैं। यह विचार बड़ा रामद्वारा सूरसागर जोधपुर के महंत एवं रामस्नेही संत परमहंस रामप्रसाद महाराज ने व्यक्त किए। वह मांगीदेवी तुलसीरामचंद्र चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चल रहे तीन दिवसीय भक्तमाल चरित्र के समापन पर प्रवचन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भक्त नरसी की लाज रखने के लिए भगवान स्वयं भक्त के लिए मुनीम का रूप बनाकर हुंडी स्वीकार करने के लिए आए । भक्त की करुणा व पुकार में ही ताकत होती है। नरसी की ऐसी ही पुकार सुनकर भगवान भक्त नरसी के 56 करोड़ का मायरा लेकर आए। इससे पूर्व सुबह के कार्यक्रम में रामधाम खेड़ापा के पीठाधीश्वर महंत पुरुषोत्तम महाराज ने कहा कि संतों का आगमन सन्मार्ग की ओर ले जाने के लिए ही होता है । सत्संग से सन्मार्ग तथा सत्मार्ग से प्रभु प्राप्ति का रास्ता मिलता है । नशाखोरी की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे शरीर का नाश होता है । नरसी मेहता की कथा प्रसंग में संत खेमदास महाराज ने कहा कि श्रेष्ठ पुरुषों की कथा समाज व परिवार को श्रेष्ठ बनाती है क्योंकि ऐसी कथा सतचित व आनंदमय होती है भागीरथराम महाराज ने कहा कि भगवान सभी के हृदय में निवास करते है। सत्संग से इनका प्रगटीकरण होता है । भक्तमाल चरित्र कथा में नागौर विधायक हबीबुर्रहमान, लालचंद सोनी, जुगल सोनी, ओम प्रकाश राठी, सुरेश राठी ,कृपाराम देवड़ा, भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष उम्मेदसिंह राजपुरोहित, पूनमचंद रांकावत, माहेश्वरी समाज के किशन लोहिया, श्रीनिवास बजाज, चंपालाल राठी, रामानुज मालानी, हरिराम विश्नोई, बालकिशन भाटी, विष्णु चांडक आदि मौजूद थे ।
काम तो करेंगे, लेकिन संघर्ष करते रहेंगे
नागौर. राजस्थान फार्मासिस्ट संयुक्त मोर्चा ने एलान किया है कि काम तो करते रहेंगे, लेकिन वेतन विसंगति एवं कैडर सुधार आदि की मांगों को नहीं छोड़ेंगे। मोर्चा की कलक्ट्रेट के पास स्थित नेहरू पार्क में हुई बैठक में फार्मासिस्टों ने निजी एवं सरकारी दवा की दुकानों पर फार्मेसी एक्ट 1948 की पालना के लिए सुनिश्चित कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। फार्मासिस्टों की मांगों को घोषणापत्रों में शामिल कराया जाएगा। इस दौरान फार्मासिस्टों से जुड़े विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। इसमें जुगल जाखड़, रामनिवास, ऊर्जाराम बंजारा, हरेन्द्र चौधरी, देवकिशन सैनी, रामप्रकाश बिस्सू, जामील अहमद एवं कैलाश व्यास आदि उपस्थित थे।
Published on:
11 Oct 2018 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
