
Vice President Jagdeep Dhankhar
नागौर। लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस पर जन्मस्थली खरनाल में 13 सितबर को मुख्य मेला भरेगा। गुरुवार शाम से शुरू होने वाले सत्यवादी तेजाजी के दो दिवसीय मेले में तीन से चार लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। मेेले में इस बार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी तेजाजी महाराज के दर्शन करने आएंगे।
उपराष्ट्रपति दोपहर करीब एक बजे खरनाल पहुंचेंगे और डेढ़ घंटे तक तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल में रुकेंगे और इसके बाद निर्वाणस्थली सुरसुरा जाएंगे। उपराष्ट्रपति का दौरा फाइनल होते ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेले को लेकर मंदिर कमेटी और पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर वायुसेना के विशेष हैलीकॉप्टर से खरनाल हैलीपेड पर पहुंचेंगे। पत्नी सुदेश धनखड़ भी उनके साथ रहेंगी। वहां से वे सड़क मार्ग से तेजाजी मंदिर जाएंगे। उनका दर्शन और मंदिर में रुकने का करीब एक घंटे का कार्यक्रम है। इसके बाद वे दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर तेजाजी की निर्वाणस्थली सुरसुरा के लिए उड़ान भरेंगे। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति धनखड़ दूसरी बार खरनाल आ रहे हैं।
Published on:
12 Sept 2024 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
