23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो : सीईओ रविन्द्र कुमार ने कहा : हम मजदूर हैं, लेकिन हमारे बच्चों को मजदूरी नहीं करनी पड़े, ऐसा काम करो

मजदूरों से किया जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान, मजदूरों के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं, हमें जागरूक होकर उनका लाभ लेना है

Google source verification

नागौर. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस International Labour Day गुरुवार को कृषि मंडी प्रांगण में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर मंडी प्रशासक के रूप में जिला परिषद के सीईओ रविन्द्र कुमार ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि नागौरी पान मैथी व जीरे ने नागौर का नाम विदेशों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं, हमें जागरूक होकर उनका लाभ लेना है। उन्होंने कहा कि हम मजदूर हैं, लेकिन हमारे बच्चों को मजदूरी नहीं करनी पड़े, इसके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बच्चों को पढ़ाएं और आगे बढाएं। साथ ही खुद का बीमा करवाएं और नशे से दूर रहें। सीईओ ने व्यापारियों से भी कहा कि वे मजदूरों में योजनाओं को लेकर जागरुकता बढाएं।

कार्यक्रम की शुरुआत मंडी सचिव रघुनाथराम सिंवर ने मजदूरों को लाइसेंस वितरित कर की। उन्होंने मजदूर दिवस पर मंडी व्यापारी व समाजसेवी सुरेश राठी की ओर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा मजदूरों को सरकार की ओर से मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मजदूर लाइसेंस के लिए कोई आवेदन पेंडिंग नहीं है। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने मजदूरों का बीमा करवाएं। साथ ही जिनके बैंक खाता नहीं है, उनके खाते खुलवाएं।

व्यापारी करवाएंगे मजदूरों का बीमा

कृषि मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मूलचंद भाटी ने मजदूरों की बीमा प्रीमियम राशि व्यापारियों की ओर से वहन करने की घोषणा की। साथ ही मजदूरों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। मंडी व्यापारी भोजराज सारस्वत ने मजदूर दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने 60 मजदूरों का बीमा खुद के पैसों से करवाया है। व्यापारी सुखराम फिड़ौदा ने भी मजदूरों को बीमा कराने की बात कही, ताकि दुर्घटना या अन्य संकट में परिवार को आर्थिक सम्बल मिल सके।

मजदूरों को मिलेगी आर्थिक सहायता

कार्यक्रम में मजदूर यूनियन के प्रकाश नायक ने कहा कि दो साल पहले मजदूरों के लिए फंड विकसित करने की बात हुई थी, लेकिन गत दिनों ईनाणा जाते समय एक दुर्घटना में एक मजदूर का पैर कट गया, लेकिन सहायता नहीं मिली। इस पर मंडी अध्यक्ष भाटी ने अन्य व्यापारियों से चर्चा करने के बाद घोषणा करते हुए कहा कि मंडी का मजदूर के किसी दुर्घटना में हल्की चोट लगने पर 11 हजार रुपए, गंभीर चोट पर 25 हजार रुपए व मृत्यु होने पर 50 हजार रुपए व्यापारियों की ओर से सहायता दी जाएगी। इस मौके पर सुखराम फिड़ौदा ने पैर कटने वाले मजदूर को 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मंडी व्यापारी हरिराम धारणिया, कृपाराम देवड़ा, बनवारीलाल अग्रवाल, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, मंडल सचिव नितिन मित्तल, मंडी की उप सचिव अवंतिका आदि ने मजदूर अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नायक, संरक्षक भंवरलाल नायक सहित अन्य पदाधिकारियों का साफा पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर राजूराम नायक, मुकेश नायक, खेराजराम चौधरी, साबुद्दीन तेली व मुनीम यूनियन के अध्यक्ष सांखला, सचिव श्रवण कुमार पारीक, कोषाध्यक्ष घनश्याम कच्छाआ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन नृत्यगोपाल मित्तल ने किया।