नागौर. नागौर शहर में मंगलवार सुबह 11 बजे भूकम्प से बीकानेर रोड पर एक बहुमंजिला होटल में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें बचाने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक बचाव कार्य चला। एनडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीमों ने घायलों को बिल्डिंग से निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। इस कार्य को देखकर एकबारगी तो हर कोई यह समझ बैठा कि होटल में कोई बड़ा हादसा हो गया है, जिसके लिए एनडीआरएफ की ओर से बचाव कार्य किया जा रहा है, घायलों को लोहे व लकड़े के दरवाजे काटकर निकाला जा रहा है। कुछ घायल होटल की सबसे ऊपर वाली मंजिल पर फंसे हुए थे, जिन्हें एनडीआरएफ ने रोप-वे बनाकर उतारा गया। लेकिन बाद में पता चला कि यह एक मॉक ड्रील थी, जिसमें अलग-अलग विभागों को सूचना देकर यह चेक किया गया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कौन कितने समय बाद मौके पर पहुंचता है। इस दौरान एडीएम चम्पालाल जीनगर व एएसपी सुमित कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।