वीडियो: कभी कीचड़ में दबा रहता था ऐतिहासिक शिवलिंग, अब होती है पूजा, जानिए कैसे हुआ संभव
राजस्थान के नागौर शहर में ऐतिहासिक बख्तसागर तालाब स्थित शिवलिंग लोगों की श्रद्धा का केन्द्र बना हुआ है। पत्रिका अभियान से प्रेरित हो शहरवासियों ने इस शिवलिंग को गंदगी से मुक्त करवाया। लोग जुड़ते गए कारवां बनता गया।