नागौर. नागौर शहर के दिल्ली दरवाजा क्षेत्र स्थित इस्लामपुरा मोहल्ले में गुरुवार तडक़े चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चुरा ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा निरीक्षण कर जानकारी ली। चोरी की यह घटना दिल्ली दरवाजा पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर दूरी पर हुई है। ऐसे में यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है।
इस्लामपुरा निवासी मोहम्मद रमजान ने पत्रिका को बताया कि उसके भाई अब्दुल वहीद व भाभी मदिना गुरुवार तडक़े करीब साढ़े तीन-चार बजे भैंस दूहने के लिए बाड़े में गए थे। करीब दो घंटे बाद छह बजे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ मिला। कमरे में देखा तो आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 4-5 तोला सोना, करीब एक-दो किलो चांदी के जेवरात व एक लाख 80 हजार रुपए गायब मिले। चोरों ने घर में रखे जरूरी कागजात भी घर के पीछे समस तालाब में फेंक दिए। घटना के बाद पीडि़त अब्दुल वहीद ने कोतवाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है।
ऊपर के घर में सो रहे था भाई का परिवार
रमजान ने बताया कि उसका परिवार ऊपर के मकान में रहता है। चोर जब चोरी करने आए, उस समय उसका परिवार ऊपर के मकान में सो रहा था, इसलिए नीचे चोरी का पता नहीं चला।