नागौर. शहर के प्रतापसागर तालाब पार्क के पास तालाब की बनी चारदीवारी को तोड़ दिया गया। यहां का केवल गेट ही नहीं तोड़ा गया, बल्कि इसे उखाडऩने के बाद लेकर चले गए। लेकिन जिम्मेदारों को भनक तक नहीं लगी। इसकी वजह से स्थिति विकट होती नजर आने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रतापसागर तालाब पार्क की ओर से सलेऊ रोड जाने वाले हिस्से की ओर तालाब को घेरकर चारदीवारी बनाई गई थी। ताकि बरसात के दौरान कोई उधर न जाए। बताते हैं कि कुछ दिनों पूर्व हुड़दंगियों ने पार्क के हिस्से सटी इस चारदीवारी को नहीं तोड़ा, बल्कि यहां पर लगा गेट भी तोड़ दिया गया। इसी हिस्से में चुग्गादाना की जगह भी है,लेकिन इसे भी तोड़ दिया गया। अब देखभाल के अभाव में इसकी स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। इस संबंध में आयुक्त रमेश रिणवा से बातचीत हुई तो कहा कि इसकी जांच कराकर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।