30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो : नागौर जिले में करंट से तीन की मौत, परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठे

मूण्डवा उपखंड क्षेत्र के मुंदियाड़ गांव के पास मुंदियाड़-कड़लू मार्ग पर बिजली का तार टूटने से हुआ हादसा

Google source verification

मूण्डवा /नागौर. जिले के मूण्डवा उपखंड क्षेत्र के मुंदियाड़ गांव के पास आज दोपहर में करंट लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान मुंदियाड़ गांव निवासी पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी व जेठाराम देवासी के रूप में हुई है।

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य सायरराम देवासी ने बताया कि तीन युवक मुंदियाड़ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कड़लू की ओर जा रहे थे।

गांव से निकलते ही करीब किलोमीटर दूर बिजली की हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से उसकी चपेट में आ गए, जिससे तीनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।