– सूखे पर मानसून की पहली झमाझम : दरिया बनीे सड़कें, किसानों के चेहरे खिले
नागौर जिले के मेड़ता सिटी क्षेत्र में मानसून के सक्रिय होने के बाद भी लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद आखिरकार शुक्रवार की शाम बादलों ने अपनी चुप्पी तोड़ी। 1 घंटे में मेड़ता में 2.36 इंच बारिश हुई। जिससे शहर की मुख्य सड़कें दरिया जैसी नजर आई। निचली कॉलोनियों में पानी एकत्रित हो गया। मानसून की पहली झमाझम बारिश से खरीफ की बुवाई में जुटे काश्तकारों के चेहरे से शिकन दूर हुई। वहीं, दूसरी तरफ बारिश के बाद दिनभर उमस से तरबतर हुए लोगों ने सुकून महसूस किया। मेड़ता में बारिश की वजह से कई जगह वाहन अटके हुए भी नजर आए। तहसील कार्यालय के ऑफिसर कानूनगो सुरेश नांगलिया ने बताया कि शाम 6.20 से 7.20 तक 1 घंटे में 60 एमएम बारिश हुई।
पहली बारिश, ऐसे बरसी
– शाम 6.20 : तेज गर्जन के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई
– शाम 7.20 : तेज बारिश पर विराम लगा
– 60 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश 1 घंटे में हुई
– नाले-नालियों से ओवरफ्लो होकर कचहरी रोड मार्ग के कार्यालय पानी से जलमग्न
– अजमेर रोड, पब्लिक पार्क, बस स्टैंड सहित प्रमुख मार्गों पर पानी एकत्रित
– कच्ची बस्ती, निचली कॉलोनियों के घरों में पानी जमा हुआ