27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video—विप्र समाज की एकजुटता से सभी राजनीतिक दलों की बदली सोच: शर्मा

- मेड़ता में महर्षि गौतम आश्रम संस्थान भवन का लोकार्पण समारोह - विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शर्मा ने उद्बोधन में ईडब्ल्यूएस और शिक्षा पर किया फोकस

2 min read
Google source verification
विप्र समाज की एकजुटता से सभी राजनीतिक दलों की बदली सोच: शर्मा

मेड़ता सिटी. महर्षि गौतम आश्रम संस्थान भवन का लोकार्पण करते अतिथि।

मेड़ता सिटी. शहर में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के करीब एक करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार के बाद महर्षि गौतम आश्रम संस्थान भवन का गुरुवार को लोकार्पण किया गया। इस दौरान राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि जब हम जागरूक नहीं थे तो राजनीति में हमारी भागीदारी धीरे-धीरे कम होने लगी थी। लेकिन हम एकजुट हुए तो सभी राजनीति दलों की सोच में बदलाव आया है।
समारोह में शर्मा के साथ श्रीबालाजी धाम के बजरंगदास महाराज, पाली के ओम महाराज, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश, चीफ सेक्रेटरी जयकिशन पंचारिया, नवयुवक मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खटोड़, सचिव ललित उपाध्याय, पुष्कर गौतम आश्रम अध्यक्ष सीताराम जोशी पाली, पूर्व अध्यक्ष मोहनराज उपाध्याय, उद्योगपति अनिल जोशी दिल्ली, श्रीकांत जोशी जोधपुर, मानाराम पंचारिया बीकानेर, महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा-सतीश पंचारिया, महामंत्री संगीता शर्मा सहित अतिथियों ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया।

इस दौरान महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने मेनिफेस्टों में वादा किया था कि जब हमारी सरकार बनेगी तब हम विप्र कल्याण बोर्ड बनाएंगे। सरकार बनते ही सीएम ने उस वादे के मुताबिक बोर्ड का गठन किया। जिसकी पहली जिम्मेदारी मुझे मिली है। हमने ब्राह्मण समाज की अपेक्षाओं के अनुसार काम करना शुरू किया। इसके तहत मुख्य रूप से तीन कार्यो पर फोकस किया । पहला- समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना, क्योंकि समाज शिक्षित होगा तो ही उन्नत समाज होगा। दूसरा मंदिरों और पुजारियों व गौमाता की सेवा के लिए कार्य किए और तीसरा- रोजगार को लेकर योजना बनाई। विप्र कल्याण बोर्ड की सलाह पर ईडब्लयूएस में एक से बढ़ाकर तीन साल का रिन्यूवल किया गया।

शिक्षा पर फोकस, गिनाई कई योजनाएं

विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष ने समाज में शिक्षा को लेकर इन योजनाओं के बारे में बताया-

- ईडब्लयूएस में बेटियों लिए 18 जिलों में हमने 5-5 करोड़ रुपए की लागत से छात्रावास बनाएं। इनमें से 11 में 1 जुलाई से एडमिशन चालू हो जाएगा और 7 का निर्माण कार्य जारी है। मुझे लगता है इससे शिक्षा में बदलाव आएगा।

- बेटों के लिए हमनें पहली बार राजस्थान में डीबीटी वाउचर योजना लागू करवाई है। 5 हजार ऐसे छात्र जो हॉस्टल में पढ़ने वाले है, वो प्राइवेट या किसी इंस्टीट्यूट में पढ़ ले, उनके खाते में 2 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर होगी।

- ईडब्लयूएस के जितने भी बच्चे है उनमें से 30 हजार का चयन करके सालाना 15 हजार रुपए की छात्रृवति देंगे।

- ईडब्लयूएस के तहत समाज के1500 बच्चे पढ़ सकते थे, जिनको 50 हजार से 1 लाख रुपए की फीस सरकार देती। विप्र कल्याण बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार ने 300 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 5 हजार सीट हमारे लिए आरक्षित कर दी।

लाइब्रेरी आप बनवाओ, जयपुर के किसी भी इंस्टि्यूट से ऑनलाइन फ्री शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी : शर्मा
उन्होंने महर्षि गौतम आश्रम संस्थान के भवन को लेकर कहा कि जिस भवन की 1996 में परिकल्पना की गई थी, वो मुझे लगता है आज पूर्ण हो रही है। मैंने यहां आने के लिए एक शर्त रखी थी कि मैं तभी आऊंगा जब आप बच्चों के लिए लाइब्रेरी की घोषणा करेंगे। हमारी पीढ़ी के बच्चे पढ़कर प्रतियोगी परीक्षा के लिए, नौकरियों के लिए तैयारी करेंगे उसके लिए लाइब्रेरी में साधन-संसाधन उपलब्ध करवाने और जयपुर के सभी इंस्टिट्यूट से ऑनलाइन फ्री शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी रहेगी।
यह रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद जोशी, चंद्रभूषण व्यास, दामोदर व्यास, कमल व्यास, रामनिवास साखी, संजय जोशी, कृष्णगोपाल डिडवानिया, कालुराम उपाध्याय, राधेश्याम डिडवानिया, रविंद्र तिवाड़ी, महिला मंडल की कमला डिडवानिया, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश तिवाड़ी, नरेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष मयंक पंचारिया, राकेश शर्मा पादूकलां सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष व युवा माैजूद रहे।