29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर जिले में बीस करोड़ की लागत से बनेगा वेयर हाउस

नागौर जिले में अनाज व दलहन संग्रहण के लिए वेयर हाउस का निर्माण किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Nagaur news

warehouse

नागौर. केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने बताया कि इसके लिए स्वीकृति जारी हो चुकी है। जिला प्रशासन की ओर से वेयर हाउस के लिए उपयुक्त जगह उपलब्ध करवाने पर भवन निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिला परिषद में दिशा की बैठक में केन्द्रीय भंडारण निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेन्द्र कुमार ने अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी।
जिला प्रशासन देगा जमीन
कुमार ने बताया कि फिलहाल बासनी रोड पर ८ हजार मैट्रिक टन क्षमता वाला वेयर हाउस किराये के भवन में चल रहा है। नया वेयरहाउस बनाने के लिए दस से २० एकड़ जमीन की आवश्कता होगी। इससे किसानों को अनाज संग्रहण में सुविधा होगी। वैयर हाउस के लिए भूमि की उपलब्धता के आधार पर एक से चार तक बड़े गोदाम बनाए जाएंगे। इसके अलावा चार दीवारी, सडक़ समेत अन्य आधारभूत कार्यों के लिए करीब २० करोड़ रुपए लागत आएगी।

एसडीएम को सौंपी जिम्मेदारी
क्षेत्रीय प्रबंधक नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले में कुचामन समेत अन्य स्थानों पर भी भूमि की उपलब्धता व उपयोगिता होने पर अनाज संग्रहण के लिए वेयर हाउस प्रस्तावित किया जा सकता है। इस संबंध में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने नागौर उपखंड अधिकारी परसाराम को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन के आसपास या रेलवे व सडक़ सम्पर्क से जुड़ा ऐसा उपयुक्त स्थान देखकर रिपोर्ट दें। संभवतया नागौर जिला मुख्यालय पर या मूण्डवा रेलवे स्टेशन के आसपास उपयुक्त जगह का चयन किया जा सकता है।

बीमा योजना की जानकारी दें
बैठक में केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत यूसी-सीसी समय पर उपलब्ध करवाने तथा श्रमिकों के भुगतान की स्थिति जानी। प्रधानमंत्राी कृषि सिंचाई योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए तथा कहा कि प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी के ‘ड्रोप मोर क्रोप’ के सपने को साकार करने में भागीदारी निभाएं। उन्होंने प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के प्रावधानों से किसानों को अवगत करवाने के निर्देश दिए।







Story Loader