23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे जलदाय अधिकारी, ग्रामीणों से मिले, पूछी समस्याएं

नागौर. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मंगलवार को नागौर पहुंचे। यहां पर जल वितरण की स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही गांवों एवं ढाणियों में पहुुंचे, और ग्रामीणों से बातचीत कर उनसे समस्याएं पूछी। इस दौरान सरकारी स्तर पर चल रहे नलकूल, जलाशय एवं पाइपलाइन की स्थिति देखी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने मालगांव, […]

Google source verification

नागौर. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मंगलवार को नागौर पहुंचे। यहां पर जल वितरण की स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही गांवों एवं ढाणियों में पहुुंचे, और ग्रामीणों से बातचीत कर उनसे समस्याएं पूछी। इस दौरान सरकारी स्तर पर चल रहे नलकूल, जलाशय एवं पाइपलाइन की स्थिति देखी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने मालगांव, गुडला, माँझवास, चाउ, झोरड़ा,श्यामसर , अलाय, रोहिणी, घोड़ारण, पाडान, देउ, कालड़ी, खडक़ाली, सुथारो की ढाणी दूजासर , माडपुरा , आकला, भाकरोड इत्यादि क्षेत्रों में पूरी टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान इनके साथ अधीक्षण अभियंता श्योजीराम, प्रोजेक्ट अधीक्षण अभियंता पी. एस. तंवर के साथ ही अन्य अभियंता मौजूद थे। इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, जलाशय की स्थिति, पेयजल लाइन की स्थिति, नलकूप आदि की जांच की। निरीक्षण के दौरान मिले ग्रामीणों ने उनको बताया कि पानी मिल ही नहीं रहा है। कम प्रेशर से से पानी आना, और हैंडपम्पों के खरा होने की शिकायतें ज्यादा रही। ग्रामीणों ने बताया कि जलाापूर्ति की स्थिति अच्छी नहीं है। इस पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता राड ने अधीक्षण अभियंता को टीमें बनाकर प्राथमिकता के साथ इसका समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता राड ने अधिकारियेां से कहा कि खराब पड़े हैंडपम्पों को 24 घंटे में दुरुस्त करा संचालन कराएं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पेयजल संकट से जुड़ी समस्याओं की जानकारी वह विभाग की ओर से जारी नंबर पर दे सकते हैं।