
आपत्तिजनक वीडियो सोशल साइट पर अपलोड किया
मेड़तारोड @ पत्रिका . मेड़ता रोड पुलिस थाने में एक महिला ने अपने पति सहित दो के विरुद्ध उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो सोशल साइट पर अपलोड करने व दहेज के लिए परेशान करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार मेड़ता रोड निवासी एक महिला ने जोधपुर निवासी अपने पति व सास के विरूद्ध जरिए इस्तगासा प्रकरण दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसके पति सहित ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे परेशान करते हुए घर से निकाल दिया था। इस संबंध में पुलिस व न्यायालय में मामला चल रहा है। अब आरोपी पति ने 4 व 6 अप्रेल को यूटयूब चैनल पर फर्जी आईडी से समाज में बदनाम करने के लिए पीडि़ता की फोटो में फेरबदल करते हुए फोटो व आपत्तीजनक वीडियो अपलोड कर दिए। जिसमें उसे कॉल गर्ल जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियो के साथ पीडि़ता का नाम चलाया जा रहा है। आरोपी द्वारा आपत्तिजनक फोटो को सार्वजनिक करते हुए उसे बदनाम किया जा रहा है। इसमें पीडि़ता के मोबाइल नंबर तक दे दिए। जिससे उसका जीवन नरकमय हो गया है।
राजीनामा का बना रहे दबाव
आरोपी द्वारा पूर्व में किए गए मुकदमों में राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है। सास भी इस षडयंत्र में शामिल है। थानाधिकारी छीतर ङ्क्षसह शेखावत ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए जांच मेड़ता सिटी थानाधिकारी के यहां पर भेजी गई है।
तीन साल से फरार धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
चितावा @ पत्रिका. पुलिस थाना चितावा ने धोखाधड़ी करने के मामले के तीन साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार करीब तीन साल पहले पीडि़त ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वर ने मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उससे धोखाधड़ी कर बलवीर ङ्क्षसह पुत्र निरंजन ङ्क्षसह तथा अन्य लोगों ने धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर ले गए और उसे हरियाणा ले जाकर बेच दिया। चितावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। टीम में कांस्टेबल शिवपाल, कांस्टेबल महेश कुमार ने बुधवार को हरियाणा के डबवाली से बलवीर ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया।
Published on:
28 Apr 2022 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
