28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहने चुराने की आरोपी महिला गिरफ्तार

खींवसर. ग्राम पिपलिया में एक माह पहले हुई नकबजनी के मामले का पर्दाफाश करते हुए खींवसर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के गहने व रुपए बरामद किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
 nagaur

चोरी की घटना

खींवसर. ग्राम पिपलिया में एक माह पहले हुई नकबजनी के मामले का पर्दाफाश करते हुए खींवसर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के गहने व रुपए बरामद किए हैं।

थानाधिकारी केशरसिंह नरूका ने बताया कि गत 28 जून को ग्राम पिपलिया निवासी दुर्गाराम जाट ने खींवसर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि 27 जून को चोर उसके घर में घुसकर 13 तोले गहने व 700 रुपए चोरी कर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा व वृताधिकारी मुकुल शर्मा के निर्देशन में मामले की गहनता से जांच की गई। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिपलिया निवासी गोमी देवी पत्नी हुक्माराम जाट को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की। उसने चोरी करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने गोमी देवी के पास से चोरी के 7.50 लाख की कीमत के 13 तोला सोना व रुपए बरामद किए। इस दौरान टीम में हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश कूकणा, बीट कांस्टेबल हनुमानराम खुडख़ुडिय़ा, आसूचना अधिकारी महादेवराम ताण्डी, महिला कांस्टेबल गुटटू शामिल थी।

फोटो कैप्शन केएच2707बीए खींवसर। पुलिस की गिरफ्त में चोरी की आरोपी महिला।