
खींवसर में कचरा संग्रहण के लिए टीपर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते पूर्व मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर।
खींवसर (नागौर). गांव के विकास की बात आने पर सभी को जात-पात व राजनीतिक संगठनों से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। सरपंच किसी भी पार्टी का हो उन्होंने हमेशा बजट दिलवाने का प्रयास किया है। इसी का परिणाम है कि जो कार्य 50 वर्षों में नहीं हुए वो पिछले भाजपा शासन के दौरान खींवसर में हुए हैं। यह बात पूर्व मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने रविवार को पुरानी पंचायत में आयोजित स्वच्छ बने खींवसर कार्यक्रम के तहत ऑटो टीपर उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
गजेन्द्रसिंह ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान जो कार्य अटक गए थे वो अब पूरे होंगे। कांग्रेस सरकार के विदाई का वक्त आ गया है । उन्होंने कहा कि वो भले ही लोहावट से चुनाव लड़ते रहे हैं लेकिन खींवसर के लोगों के काम प्राथमिकता से किए है। खींवसर में सिविल न्यायालय एवं आईटी केन्द्र बने इसके लिए भाजपा सरकार में कार्यवाही तेज की जाएगी।
भाजपा के राज में खूब हुए काम
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में खींवसर में अनेक काम हुए, खींवसर मॉडल स्टेडियम, रोडवेज बस स्टेण्ड, राजकीय महाविद्यालय, पंचायत समिति, उपखण्ड कार्यालय स्वीकृत करवाए गए। यहां के लोगों को मूण्डवा जाना पड़ रहा था। इस दर्द को उन्होंने समझा और तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर दबाव बनाकर पंचायत समिति स्वीकृत करवाई। नहरी पानी उपलब्ध करवाया।
चुनाव बाद पार्टीबाजी नहीं
उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को सीख दी कि चुनाव होने के बाद निर्वाचित जनप्रतिनिधि को पार्टीबाजी की नजरों से नहीं देखना चाहिए, बल्कि सभी को साथ लेकर अपने गांव व शहर के विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने कहा कि खींवसर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे तभी सार्थक परिणाम आएंगे और अन्य पंचायतों में भी सकारात्मक संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि खींवसर में ग्रामीणों व व्यापारियों के साथ बैठक कर स्वच्छता की घोषणा तैयार की जाएगी। लोगों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान जनप्रतिनिधि चम्पालाल देवडा ने कहा कि पूर्व मंत्री ने राज्य सभा सांसद के.जे. अल्फोंस से 60 लाख रुपए खींवसर के लिए स्वीकृत करवाएं है, उसके लिए पूरी पंचायत उनकी आभारी रहेगी।
इन्होंने भी किया सम्बोधित
समारोह को भाजपा नेता कानाराम पालीयाल, एडवोकेट लालसिंह, डॉ. जुगल किशोर सैनी, सरपंच जगदीश बिडियासर ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान सरपंच राजू देवी देवड़ा, पुलिस उप निरीक्षक बछराज, जुगल किशोर शर्मा, व्यापार संघ के अध्यक्ष पुसाराम आचार्य, डॉ. धीरेन्द्र शर्मा, जनप्रतिनिधि घनश्याम देवड़ा, चम्पालाल माली, उप सरपंच मोहनी देवी, को-ऑपरेटिव अध्यक्ष मेघाराम भादू, जगदीश राठी, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव भगवत देवड़ा, दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम देवड़ा, निम्बाराम देवासी सहित कई लोग मौजूद रहे।
झण्डी दिखाकर किया उद्घाटन
गजेन्द्रसिंह ने ऑटो टीपर को हरी झण्डी दिखाकर घर-घर कचरा संग्रहण के लिए रवाना किया। सरपंच देवडा ने बताया कि स्वीकृत 60 लाख की राशि से दो टीपर, पांच लाख के कचरा पात्र, सात हाई मास्क लाईटें लगवाई जाएंगी। ऑटो चालक एवं कचरा संग्रहण के लिए कार्मिक लगाए गए हैं।
Published on:
01 Jan 2023 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
