कलक्ट्रेट परिसर से सूचना केन्द्र तक रन फॉर एनवायरमेंट का हुआ आयोजन
नागौर. जिला मुख्यालय पर सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन की थीम पर मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से रन फॉर एनवायरमेंट का आयोजन कलक्ट्रेट से सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय तक सुबह 7.30 बजे किया गया।
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन में चेतना लाने के उद्देश्य से जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर जिले में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी निभाकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर सभी को पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कलक्टर समारिया ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य और प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें तथा अधिक से अधिक पौधरोपण करें।
इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की क्षेत्रीय अधिकारी सविता, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता तेजस्व मुद्गल, सहायक पर्यावरण अभियंता तेजराज गौड़, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक, अधिवक्ता ओमप्रकाश पुरोहित सहित शहर के गणमान्य नागरिक, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, बीआर मिर्धा कॉलेज के एनएसएस के विद्यार्थी व पुलिस के जवान तथा स्काउट गाइड युवा व पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।