19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो करोड़ की लागत से चारदीवारी का निर्माण

विश्व प्रसिद्ध रामदेव पशु मेला की तैयारियां शुरू : मेला स्थल पर चारदीवारी बनाने का कार्य तेजरामदेव पशु मेला स्थल पर दो करोड़ की लागत से चारदीवारी का निर्माण

2 min read
Google source verification
दो करोड़ की लागत से चारदीवारी का निर्माण

नागौर. पशु मेला स्थल पर जोधपुर रोड की ओर बनी चारदीवारी।

दो करोड़ की लागत से चारदीवारी का निर्माण

नागौर. चारदीवारी बनने के साथ पशु मेला स्थल का प्रवेश द्वार भी बनाया।

दो करोड़ की लागत से चारदीवारी का निर्माण

नागौर. पशु मेला स्थल पर चारदीवारी निर्माण कार्य करते श्रमिक।

दो करोड़ की लागत से चारदीवारी का निर्माण

नागौर. करीबन डेढ़ माह के बाद लगने वाले रामदेव पशु मेला को लेकर पशुपालन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। मेला स्थल के चारों तरफ पक्की चारदीवारी बनवाई जा रही है। मेला आयोजन की तिथि तक चारदीवारी का कार्य पूरा हो जाएगा। चारदीवारी बनने से पशु मेले के दौरान श्वानों व हिंसक पशुओं के प्रवेश पर रोक लग जाएगी। पशु पालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मेला परिसर के चारों तरफ चारदीवारी निर्माण के साथ ही गेट आदि भी बनवाया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने करीब दो करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा है। मानासर चौराहा से जोधपुर मार्ग तक चारदीवारी बन चुकी है। बायपास की ओर भी चारदीवारी बनाने की योजना है, ताकि मेला अवधि के दौरान पशु पालकों को अप्रिय स्थिति का सामना नहीं करना पड़े। इस माह कलक्टर की अध्यक्षता में होगी बैठक पशु पालन विभाग के अनुसार मेले की तैयारियों के संबंध में 20 दिसंबर तक पहली बैठक होने की उम्मीद है। मेला 10 से 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। मेला आयोजन से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। झण्डा स्थल भी कराएंगे दुरुस्त पशु मेला स्थल पर बने चार - पांच पानी के हौद एवं झण्डा स्थल को भी दुरुस्त करवाया जाएगा। हौद के तल व दीवार की मरम्मत करवाई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि स्वीकृत बजट में सभी कार्य करवाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि मेले का शानदार का आगाज हो सके।