scriptकिया पूजन, एक-दूसरे से मांगी क्षमा | Worship done, apologized to each other | Patrika News
नागौर

किया पूजन, एक-दूसरे से मांगी क्षमा

Nagaur. सकल दिगंबर जैन समाज ने मनाया क्षमावाणी पर्व

नागौरSep 21, 2021 / 09:59 pm

Sharad Shukla

Worship done, apologized to each other

Devotees worshiping God in temples on behalf of Sakal Digambar Jain Samaj

नागौर. सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से क्षमावाणी पर्व मनाया गया। मंदिरों में सुबह चौबीसों भगवान का पूजन किया गया। क्षमावाणी पर्व के तहत समाज के लोगों ने परस्पर जाने-अनजाने में की गई गलतियों की क्षमा मांगी। समाज के रमेशचंद्र जैन ने बताया कि भगवान का सोने के कलश से अभिषेक करने का सौभाग्य सरोज कुमार, , वीर कुमार को एवं चांदी के कलश से अभिषेक करने का सौभाग्य जीवराज को मिला। रत्नत्रय की माल की बोली लेने का सौभाग्य जीवराज, सुरेन्द्र कुमार चांदूवाड़ को मिला। इन्हें समाज की ओर से इनके घर तक पहुंचाया गया। इसके पूर्व भजनों की प्रस्तुतियां दिए जाने के साथ पूजन किया गया। इसमें सुनीता बडज़ात्या, निशा, रेखा, मधु मच्छी, चन्द्रा चादूवाड़, रेखा, नीलू कानूगो, सीमा जैन, मुन्नी देवी जैन, अशोक मच्छी, अशोक बडज़ात्या, राजू मच्छी, जीवराज, सुरेन्द्र कुमार, ऋषभ जैन, ताराचन्द,, नवीन चन्द जैन आदि मौजूद थे।
इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन
नागौर. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन जिला स्टेडियम से रतनसागर तक कराया गया। केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बताया कि इस तरह का आयोजन दो अक्टूबर तक होता रहेगा। आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक अशोक डोगीवाल की ओर से किया गया। आयोजन के दौरान सभी को फिट इंडिया की शपथ दिलाए जाने के साथ ही प्रतिदिन आधा घंटा फिटनेस के लिए निकालने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर पुखराज, धन्नाराम, मनीष, नेमीचन्द, अनिल, राकैश, निषार, सुनिल, भंवरलाल व चेतनराम आदि मौजूद थे।

Hindi News/ Nagaur / किया पूजन, एक-दूसरे से मांगी क्षमा

ट्रेंडिंग वीडियो