
लाडनूं. राजस्थान पत्रिका की ओर से कस्बे के पहली पट्टी के एक भवन में हुए टॉक शो में भाग लेते लोग।
लाडनूं. राजस्थान पत्रिका के महाभियान चेंज मेकर बदलाव के नायक स्वच्छ करें राजनीति के तहत बुधवार को कस्बे के पहली पट्टी स्थित एक भवन में टॉक शो का आयोजन किया गया। टॉक शो में लोगों ने उत्साह से भाग लेकर अपने विचार रखे। इस मौके पर रमेश सिंह राठौड़ ने कहा कि स्वच्छ राजनीति के लिए अच्छे लोगों को इसमें आना होगा। राजनीति में सुधार के लिए युवाओं को पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनेता अपने स्वार्थ के लिए आमजन को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। गिरधर चौहान ने कहा कि देश की राजनीति में बदलाव लाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। युवा जागेंगे तभी देश में बदलाव संभव हो सकेगा। प्रकाश वर्मा ने कहा कि राजनीति में कुछ सालों में अपराधी किस्म के लोगों का दखल बढ़ रहा है। इससे राजनीति के मायने बदल रहे। राजनीति में साफ-सुथरी छवि के नेता को चुनने की जरुरत है। रामेश्वर वर्मा ने कहा कि राजनीति को जातिवाद से दूर करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। इसके लिए काफी हद तक राजनेता भी दोषी माने जा सकते हैं। राजनीति को भ्रष्टाचारमुक्त करने की जरुरत है। मदन लाल टेलर ने कहा कि वर्तमान में राजनेता स्वार्थ की राजनीति करने लगे हैं। स्वार्थ के कारण राजनीति में गलत लोगों का प्रवेश हो रहा है। जो गलत है। बदलाव में युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं। टॉक शो में बाबूलाल प्रजापत, भागचन्द, शंकर लाल सोनी, प्रकाश बैद, बजरंग पारीक, नरेन्द्र कासलीवाल, बजरंग टेलर,मदन कोठारी, अजय चौपड़ा, विजय सिंह, नटवर लाल, आनन्द टेलर आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान सभी को स्वच्छ राजनीति से रिश्ता जोडऩे के लिए संकल्प दिलवाया गया। लोगों ने राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू किए गए इस अभियान की सराहना की।
परशुराम जयन्ती पर निकाली शोभायात्रा
लाडनूं. परशुराम जयन्ती पर क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजस्थान ब्राह्मण महासभा लाडनूं की ओर से कस्बे में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए 51 परिण्डे बांधे गए। महासभा के लाडनूं तहसील अध्यक्ष डॉ. लूणकरण शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मूक बधिर स्कूल में बच्चों को फल वितरण किया गया। इस मौके पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा की महिला विंग की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अंजना शर्मा, दाधीच समाज अध्यक्ष सागर मल पाटोदिया, पूर्व अध्यक्ष जगदीश दोलावत, ब्राह्मण महासभा के महामंत्री सुशील कुमार पीपलवा, मदन लाल डोबा, सुरेश पारीक, परमानन्द शर्मा, अनिल भोजक, द्वारका प्रसाद पारीक, दामोदर दाधीच, इससे पूर्वमंगलवार शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भगवान परशुराम की विशेष आरती की गई। भजन संध्या में इसी तरह निम्बीजोधा में ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान परशुराम की जयन्ती पर शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी। शोभायात्रा में भंवर लाल ओझा, निम्बीजोधा सरपंच श्यामसुन्दर पंवार, जगदीश पारीक, एडवोकेट नरेन्द्र भोजक, राजकुमार पारीक, रिछपाल शर्मा, तेजकरण भोजक, मदन गोपाल शर्मा, राधेश्याम आदि शामिल थे।
Published on:
18 Apr 2018 06:18 pm

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
