नागदा

दर्दनाक: फंसे रह गए पिता पुत्र, टक्कर के बाद कार पर ही पलट गया कंटेनर

कार-कंटेनर की भीषण भिड़ंत, नागदा-खाचरौद पर उमरिया के पास रात को हादसा, पिता-पुत्र घायल

less than 1 minute read
Dec 04, 2022
कार-कंटेनर की भीषण भिड़ंत

नागदा. नागदा-खाचरौद रोड पर नागदा से चार किलोमीटर दूर उमरिया गांव के पास शनिवार रात भीषण हादसा हुआ. कंटेनर और कार की भिड़ंत में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। सूचना पर बिरलाग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जनसेवा अस्पताल भेजा। हादसे के बाद कार सवार पिता पुत्र उसी में फंसे रह गए, उन्हें बमुश्किल निकाला गया.

प्राप्त जानकारी के कार क्रमांक एमपी 43 सीबी 3332 में सवार रतलाम निवासी रामचंद्र (52) पिता कन्हैयालाल और उसका पुत्र रवि नागदा में निजी कार्यक्रम में आए थे। लौटते समय नागदा-खाचरौद पर शनिवार रात उमरिया गांव के समीप सामने से आ रहे कंटेनर से कार की टक्कर हो गई। कंटेनर कार के ऊपर पलटी खा गया, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कंटेनर में फ्लोरिंग की खाली बॉटले भरी थी। हादसे के बाद पिता-पुत्र कार में फंस गए।

तीन क्रेन की मदद से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रामचंद्र को कार से बाहर निकाला - मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने रवि को तुरंत निकाल लिया, लेकिन रामचंद्र को नहीं निकाल पाए। सूचना के बाद बिरलाग्राम पुलिस मौके पर पहुंची। तीन क्रेन की मदद से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रामचंद्र को कार से बाहर निकाला जा सका। रवि को मामूली चोट आई है। रामचंद्र को पैर पर अधिक चोट आने के कारण और गंभीर घायल होने पर जनसेवा में भर्ती किया गया है। सूचना पर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन भी जनसेवा अस्पताल पहुंचे और घायलों के परिवारों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी।

Published on:
04 Dec 2022 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर