नागदा

उज्जैन से अलग होकर नया जिला बनेगा नागदा, यह है अपडेट

मध्यप्रदेश में बड़ी तहसीलों को जिला बनाने की लगातार उठ रही है मांग...। मैहर, चाचौड़ा, बागली, महेश्वर भी हैं जिला बनने की कतार में...।

2 min read
Apr 29, 2023
nagda new district of madhya pradesh

मध्यप्रदेश के विन्ध्य क्षेत्र के मऊगंज को नया जिला बनाने के बाद अब नागदा को भी अलग जिला बनाया जाएगा। क्षेत्रीय सांसद ने यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में की है। पीएम मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर एफएम का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया ने वर्तमान में किए गए व किए जा रहे कामों का ब्यौरा जनता के समक्ष रखा। वे बोले- जावरा-नागदा-उन्हेल-उज्जैन वाया पीथमपुर फोरलेन के लिए 2200 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार करवा रहे हैं। नागदा जिला बनकर रहेगा, जिसकी अधोसंरचना पर काम किया जा रहा है। लॉजिस्टिक हब के मुद्दे पर सांसद बोले- सरकार लॉजिस्टिक हब बनाने के लिए तैयार है, प्रशासन जमीन चिह्नित करके उपलब्ध करवा दें। क्योंकि...हमें इंदौर की तरह उज्जैन जिले का विकास करना है।

यह भी पढ़ें

बता दें नगर पालिका के सामने एफएम का संचालन किया जाएगा। यहां 30 किलो वॉट का सेटअप लगाया गया है। चैनल नंबर 100.01 पर विविध भारती के चैनल प्रसारित किए जाएंगे। सुबह 5.30 बजे से रात 11.30 बजे तक एफएम चलेगा। 50 किमी क्षेत्र तक जनता एफएम से जुड़ सकती है।

केंद्रीय स्कूल की सौगात भी देंगे

केंद्रीय स्कूल के मुद्दे पर सांसद ने कहा- मामला केबिनेट में रखना बाकी है। केबिनेट से स्वीकृति मिलते ही नगर को केंद्रीय स्कूल की सौगात भी दे दी जाएगी। मैं केंद्रीय स्कूल को उज्जैन ले जा रहा था, लेकिन तत्कालीन केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने केंद्रीय स्कूल को नागदा में लाने का आग्रह किया। उनके आग्रह को निर्देश मानकर केंद्रीय स्कूल को यहां लाने के प्रयास किए। अमृत योजना के तहत उज्जैन में 650 करोड़ की लागत से नवीन प्लेटफॉर्म का निर्माण होगा। नागदा में भी एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन का विकास होगा। ग्रेसिम उद्योग की एक भूमि का मामला चल रहा है जो कि अतिशीघ्र हल होगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे। सांसद ने कहा 15 हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट गुजरात चल गया है, मैंने ग्रेसिम उद्योग समुह के वरिष्ठों से आग्रह किया है कि आपके पूर्वजो ने नागदा से व्यापार व्यवसाय शुरु किया था, उन्होंने 11 हजार करोड़ की स्वीकृति प्रथम फेस में दे दी है शेष 4 हजार करोड़ रुपए भी अतिशीघ्र स्वीकृत कर दिए जाएंगे। नागदा को अलग जिला भी बनाया जाएगा। यह काम होकर रहेगा।

देशभर में 91 जगहों पर शुरू किए एफएम

पीएम ने देशभर के 91 जगहों पर एफएम का उद्धाटन किया। जिसमें नागदा में शुरू किए गए एफएम भी एक है। इस अवसर पर 30 से ज्यादा संगठनों ने सांसद का नागरिक अभिनंदन किया।


यह भी जिले बनेंगे

मध्यप्रदेश के कई तहसीलें ऐसी हैं जो काफी बड़ी हैं। उन्हें भी अलग जिला बनाने की मांग की जा रही है। इसमें मऊगंज को हाल ही में नया जिला बनाने की घोषणा शिवराज सिंह चौहान ने की है। इससे पहले बागली को भी नया जिला बनाने की घोषणा हो चुकी है। वहीं मैहर, चांचोड़ा और नागदा को अलग जिला बनाने की घोषणा कमलनाथ सरकार के समय की गई थी। इसके अलावा महेश्वर को भी जिला बनाने की मांग लगातार उठ रही है।


नागदा को जिला बनाने के लिए पद यात्रा

इधर, नागदा को जिला बनाने के लिए जनआंदोलन शुरू होने जा रहा है। नागदा के जागरूक युवाओं ने नागदा से बोपाल तक पद यात्रा निकालने की तैयारी की है। रविवार को यह यात्रा शुरू होगी और 12 दिन में भोपाल पहुंचेगी। यात्रा में शामिल प्रतिनिधि सीएम शिवराज सिंह चौहान से नागदा को जिला बनाने की मांग रखेंगे।

Updated on:
29 Apr 2023 05:14 pm
Published on:
29 Apr 2023 05:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर