
road,barely,trouble,slow motion,
महिदपुर. नगर के सीसीरोड निर्माण कार्य को शुरू हुए लगभग आठ माह होने को है, परंतु निर्माण की धीमी गति के कारण बमुश्किल डेढ़ से दो किलो मीटर मार्ग का ही निर्माण हो सका है। विडम्बना यह है कि रहवासियों को आधी-अधूरी खोदी गई सड़क को लेकर खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगरपालिका ने पहल तो मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत मुख्य मार्गों को सीसीरोड बनाने का निर्णय लेकर भूमिपूजन करवाया, लेकिन काफी समय तक निर्माण कार्य शुरू ही नहीं किया। जैसे-तैसे कार्य शुरू भी हुआ तो विपरित दिशा से सत्या श्मशान से निर्माण शुरू होकर स्कूल तक बनाकर बीच के भाग का निर्माण अधूरा छोड़कर दूसरे चरण का निर्माण कार्य घाटी मोहल्ला से शुरू करवा घाटी मोहल्ला हनुमान मंदिर तक लाकर फिर बीच का भाग छोड़ते हुए चौक बाजार से पुराने बस स्टैंड मार्ग बनाने की प्रक्रिया शुरू करवा दी गई।
दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित
रहवासियों के मकानों की सीढिय़ां अतिक्रमण के नाम पर तोड़ते हुए अपने ही मकान पर चढऩे से वंचित कर दिया गया। ठेकेदार भुगतान नहीं करने का या अन्य समस्याओं का बहाना बनाकर काम को रोकता रहा है। अब चौथे चरण का निर्माण कार्य तीन-चार दिन पहले ही शुरू कर घोड़ा पछाड़ मंदिर से कन्या शाला के कोने तक खुदाई कर फिर काम बंद कर दिया गया है। जिस भाग को आधा-अधूरा खोदकर काम बंद किया गया है वहां के दुकानदारों का व्यवसाय पूरी तरह से बाधित होकर आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खोदा गया भाग आसपास के गंदे पानी से भरने लगा है। आए दिन निर्माण रोकने या चालू करने को लेकर विवाद होना आम बात हो गई।
सोयाबीन कटाई कार्य चलने के कारण मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण ठेकेदार निर्माण कार्य में तेजी नहीं ला पा रहा है। अन्य छोटे-मोटे व्यवधान आते रहते हैं, इन्हें दूर कर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा हो ऐसे प्रयास जारी हैं।
कय्यूम नागौरी, नपाध्यक्ष, महिदपुर
Published on:
02 Oct 2018 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allनागदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
