13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस शहर में एक सड़क ऐसी जहां हर समय बना रहता है जान का खतरा

प्रकाश चौराहा से संजय गांधी अस्पताल जाने वाले मार्ग में जाम सहित कई समस्याएं

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Vedmani Dwivedi

Oct 01, 2018

The danger of life on the road

The danger of life on the road

रीवा. प्रकाश चौराहा से संजय गांधी अस्पताल जाने वाले मार्ग अतिक्रमण के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। इस मार्ग पर यातायात का दबाव इस कदर बढ़ गया है कि लोग सिरमौर चौराहा या शिल्पी प्लाज से घूमकर जाना ज्यादा सुविधाजनक समझते हैं। दरअसल, मार्ग की व्यवस्था पिछले कई वर्षों से बदहाल है। अतिक्रमण नहीं हटाये जाने से सड़क सकरी होती गई। अब हालत यह है कि सड़क पर शाम को चलना मुश्किल हो जाता है। चार पहिया वाहन की बात तो दूर दोपहिया वाहन एवं पैदल चलना भी परेशानी भरा हो जाता है। सड़क के किनारे खुला नाला लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। पुराने बस स्टैंड से सतना जाने वाली बसें भी इसी मार्ग से निकलती हैं, जिसकी वजह से समस्या ज्यादा बढ़ गई है।

...........
यह मार्ग संकरा है। यातायात का भी काफी दबाव रहता है। यहां अधिकतर व्यापारियों की दुकानें हैं। सामग्री खरीदने आने वाले लोग टैक्टर या ठेला लेकर आते हैं। सामान लोड करने में काफी समय लगता है। जिसकी वजह से मार्ग में जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। मार्ग संकरा एवं व्यापारियों की दुकानें ज्यादा होने से इस मार्ग से यात्री बसों का निकालना उचित नहीं है।
संतोष गुप्ता, व्यवसायी

इस मार्ग में ज्यादातर ठेला, रिक्शा एवं ऑटो चालक चलते हैं। सड़क के किनारे नाला भी है। एक दिन बाइक में सवार दो युवक गंदे नाले में गिर गए थे। सड़क पर भीड़ की वजह से बाइक सड़क के नीचे नाले में जा गिरी। सड़क का चौड़ीकरण करना आवश्यक है। वाहन खड़ा करने के लिए भी आस-पास पाॢकंग नहीं होने से लोग सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं, जिसकी वजह से जाम लगता है।
रावेन्द्र तिवारी, व्यवसायी

मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ा लेकिन व्यवस्था नहीं बनाई गई। न तो अतिक्रमण हटा और नहीं चौड़ीकरण कराया गया। संजय गांधी अस्पताल तक यह सीधा मार्ग जाता है। जाम की वजह से इस मार्ग से एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचने में ज्यादा समय लग जाता है। मार्ग का अतिक्रमण हटाकर चौड़ीकरण कराना जरूरी है।
देवलाल गुप्ता, लॉज मैनेजर