शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था बालोदा कोरन का परिवार, ग्वालू घाट में हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
रुनीजा. शादी समारोह में शामिल होकर खुशियां मनाकर लौट रहे परिवार की खुशियां एकाएक गम में बदल गई। बालोदा कोरन का परिवार ओंकारेश्वर के पास शादी समारोह में गया था। लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इंदौर के निजी अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोदा कोरन से भारतसिंह चन्द्रावत, देवीसिंह चंद्रावत, कैलाशबाई चन्द्रावत अपने परिवारिक मित्र सुरेश नायक, सुरेश की पत्नी प्रेमबाई नायक व पुत्र भोला नायक के साथ कार से ओंकारेश्वर के पास शादी में गए थे। शादी से लौटते समय उनकी कार क्रमांक जीजे 01 केपी 9722 गवालू घाट के आसपास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।
हादसे में कार में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल इंदौर मे रेफर किया गया- इस हादसे में कार में बैठे 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल इंदौर मे रेफर किया गया। 45 साल के सुरेश नायक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सुरेश की पत्नी प्रेमबाई एवं पुत्र भोला चौहान, भारतसिंह, देवीसिंह, कैलाश बाई घायल हो गए। घटना की जानकारी पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया।
घायलों का इंदौर के निजी अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा - इंदौर जिला चिकित्सालय में सुरेश का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। इधर घायलों का इंदौर के निजी अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है।