
CG Naxalite encounter: छ️त्तीसगढ़ के नारायणपुर और महाराष्ट्र बॉर्डर पर सोमवार शाम पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई है। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मौके से जवानों ने AK-47 सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, जवान अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना पर सर्चिंग पर निकले थे। शाम करीब 4 बजे सर्चिंग के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है।
फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। मुठभेड़ में पुलिस के सभी जवान सुरक्षित हैं। ज्यादा जानकारी जवानों के लौटने के बाद ही मिल सकेगी।
Updated on:
23 Sept 2024 08:12 pm
Published on:
23 Sept 2024 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
