27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडू में मिली अबुझमाड़ की 4 छात्राएं, आश्रम शालाओं से अचानक हुई थी लापता

आश्रम शालाओं में अध्ययनरत 4 छात्राएं 13 नवम्बर से अचानक लापता हो गई थी। इसकी भनक तक अधीक्षिका को नही लग पाई थी। इससे छात्राओं के अचानक लापता होने की सूचना परिजनों मिल गई थी। खोजबीन के दौरान जिला प्रशासन की टीम को 4 छात्राएं तमिलनाडु में मिल गई है।

2 min read
Google source verification
.

आश्रम शाला

आश्रम शालाओं में अध्ययनरत 4 छात्राएं 13 नवम्बर से अचानक लापता हो गई थी। इसकी भनक तक अधीक्षिका को नही लग पाई थी। इससे छात्राओं के अचानक लापता होने की सूचना परिजनों मिल गई थी। इससे परिजनों ने ओरछा थाने में पहुचकर छात्राओं के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे पुलिस भी छात्राओं की खोजबीन के लिए जुट गई थी।

वहीं, छात्राओं के तमिलनाडु में होने की सुचना मिलने पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया था। इससे जिला प्रशासन की 2 टीमें छात्राओं की खोजबीन के लिए तमिलनाडु के लिए रवाना हुई थी। खोजबीन के दौरान जिला प्रशासन की टीम को 4 छात्राएं तमिलनाडु में मिल गई है। टीम ने छात्राओं को अपने कब्जे में लेकर नारायणपुर के लिए निकल गई है।

अधीक्षिका ने सूचना देने में नहीं दिखाई रूचि
जानकारी के अनुसार, जिले के अबुझमाड़ ओरछा में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय की 1 छात्र एव आदर्श कन्या आश्रम शाला की 3 छात्राएं कुल 4 छात्राएं 13 नवम्बर को अचानक लापता हो गई थी। इन छात्राओं के लापता होने के बावजूद अधीक्षिका ने इसकी सूचना परिजनों को देने में कोई रुचि नही दिखाई थी। इसके विपरीत अधीक्षिका छात्रा के कपड़े उसके मामा के यहां छोड़ दिए थे।

यह भी पढ़ें: आश्रम से चार छात्राएं हुईं लापता, अधीक्षिका ने परिजनों को किया गुमराह, दूसरों से मिली बेटियों की गुमशुदगी की खबर

थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से किया मना
इसके बाद मामा द्वारा छात्रा मुस्कान के कपड़े उसके घर लेकर छोड़कर मुस्कान के बारे जानकारी ली। लेकिन मुस्कान के घर नही पहुचने के बात पता चलने पर मुस्कान की मां आशा ने अधीक्षिका से मुस्कान के बारे में पूछताछ की। तब जाकर अधीक्षिका ने मुस्कान के लापता होने की बात बताई। लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया।

तमिलनाडू में मिली छात्राएं
इससे 2 दिन तक मुस्कान को ढूढने के बाद भी पता नही चलने पर नारायणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुचे। लेकिन मामला ओरछा थाने का था। इसलिए ओरछा थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस छात्राओं की खोजबिन में जुट गई। के इससे मामले की जांच और पूछताछ के आधार पर छात्राओं के तमिलनाडु जाने की सूचना पर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल 8 सदस्यीय दो दलों का गठन कर इन छात्राओं को ढूढने इन दलों को रवाना किया था। ये छात्राएं तमिलनाडू प्रदेश में मिली है, जिन्हें दल द्वारा वापस लाया जा रहा है।