
CG Naxal News: धनोरा थाना से आईटीबीपी 29 वी वाहिनी के टीम आरओपी पार्टी के रूप में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस सर्चिंग के दौरान आईटीबीपी की टीम रायनार गांव की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान धनोरा थाना 1 किलोमीटर दूर मुरुम खदान के पास आईटीबीपी जवान को विद्युत तार दिखाई दिया था।
इस विद्युत तार को देखने के बाद आईटीबीपी की बीडीएस टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया। इससे बीडीएस टीम ने घटना स्थल की बारीकी से छानबीन कर 2-2 किलो के 2 आईईडी बम बरामद किए थे। इससे बीडीएस ने सुरक्षा मानकों पालन करते 2 आईईडी बम को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया। बड़ी घटना होने से टल गई।
CG Naxal News: बता दें कि कोंडागांव में भी नक्सलियों के द्वारा लगाया गया 5 किलो आइईडी बम को जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है। बुनागांव के पास जवानों को सर्चिंग के दौरान मिला था 5 किलो आईईडी बम। जवानों को क्षति पहुंचाने के इरादे से यह आईईडी लगाया था।
Updated on:
19 Aug 2024 01:57 pm
Published on:
19 Aug 2024 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
