CG Naxal News: पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सल संगठन से 29 नक्सलियों केे आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक प्रदान कर नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।
इसी कड़ी में नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि हम नक्सलवाद के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं। इसके तहत प्रभावी ऑपरेशन चलाए गए हैं और विकास कार्य भी किए गए हैं। कुतुल क्षेत्र में हम इस विकास कार्य के प्रभाव के रूप में सामाजिक बदलाव देख रहे हैं। नक्सल गतिविधियों में शामिल लोग आत्मसमर्पण कर रहे हैं। नक्सल गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल 29 लोगों ने आज आत्मसमर्पण किया है। वे विकास कार्यों से प्रभावित हैं।