10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal News: नारायणपुर में महिला नक्सली ने किया सरेंडर, खोखली विचारधारा व शोषण से थी परेशान

Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। महिला नक्सली ने खोखली विचारधारा एवं शोषण से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है।

2 min read
Google source verification
CG Naxal News

CG Naxal News: नारायणपुर पुलिस के प्रयास व शासन की नीतियों से प्रभावित होकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन परतापुर एरिया कमेटी अन्तर्गत मेढ़की एलओएस पार्टी सदस्य आयति नुरेटी उर्फ नंदनी ग्राम बिनागुण्डा द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक विनय कुमार, अमृता पैकरा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया है। इससे आत्मसमर्पित महिला नक्सली को शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया हैं।

नक्सलियों द्वारा क्षेत्र के युवा-युवतियों को शासन प्रशासन के विरूद्ध भड़का कर जल, जंगल, जमीन के नाम से तथा गांव से भगाने की धमकी देकर जबरन संगठन से शामिल कर अपनी खोखली विचारधारा के तहत् इनका शोषण किया जाता रहा है। नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सलियों की खोखली विचारधारा से ग्रामीणों को मुक्त कराने तथा क्षेत्र में विकास कराने के उद्देश्य से माड़ बचाव अभियान के माध्यम से नक्सल विरूद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है। 2024 में अब तक 46 बड़े एवं मध्यम कैडरों को सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में मारा गिराया गया है।

यह भी पढ़े: नक्सलियों की बड़ी साजिश, जवानों को नुकसान पहुंचाने छिपा रखा था विस्फोटक सामान, पुलिस ने एक को दबोचा

4 वर्षो से कार्यरत थी

जिसमें एसजेडसी, कपनी नबर 1, कपनी नबर 6 तथा डीवीसीएम/एसीएम रेंक तथा एरिया कमेटी स्तर के नक्सली शामिल है। मंगलवार को परतापुर एरिया मेंढ़की एलओएस सदस्या महिला नक्सली आयते नुरेटी उर्फ नंदनी का आत्मसमर्पण इसी का परिणाम है। इस महिला नक्सली द्वारा नक्सलियों की खोखली विचारधारा एवं शौषण से तंग आकर आत्मसमर्पण किया गया है। आने वाले समय में और भी नक्सलियों के संगठन छोड़कर समर्पण करने की गोपनीय आसूचना है।

आत्मसमर्पित महिला नक्सली 2021 से नक्सलियो के बहकावे में आकर नक्सली संगठन से जुड़कर विगत 4 वर्षो से कार्यरत थी। इस दौरान थाना सोनपुर, छोटेबेठिया, कोयलीबेड़ा क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियो में शामिल रही हैं।