5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal News: नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर, कोलकाता रेप और मर्डर केस का जताया विरोध…

CG Naxal News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने भी बैनर और पोस्टर लगाकर दोषियों को फांसी देने की मांग की।

2 min read
Google source verification
CG Naxal News

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी गतिविधियों का प्रदर्शन किया है। जिले में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाकर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में विरोध दर्ज कराया है।

CG Naxal News: नक्सलियों ने जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की

नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर ओरछा मार्ग पर पिंनगुण्डा नाले के पास लगाए गए हैं, जिसमें उन्होंने कोलकाता रेप और मर्डर केस के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है। इसके अलावा नक्सलियों ने बैनर पोस्टर के माध्यम से बस्तर में चल रहे नक्सल ऑपरेशन और अन्य बातों का उल्लेख किया है।

यह भी पढ़ें: kolkata Doctor Rape-Murder case: RJ नरेंद्र ने IMA अध्यक्ष राकेश गुप्ता से की बात, महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर की चर्चा…

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सरकार की तरफ से जारी अभियान को लेकर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों से अपील करते हुए लिखा है कि नेता मंत्रियों और पूंजिपतियों के दबाव में आकर नक्सलियों को मारना बंद करो। इसके अलावा नक्सलियों ने सरकार पर प्राकृतिक संपत्तियों को पूंजिपतियों को सौंपने का आरोप लगाते हुए प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करने की अपील की है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

कोलकाता में डॉक्टर से रेप-हत्या का मामला

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर मृत डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि, आज काम बंद कर किया हड़ताल व प्रदर्शन। यहां पढ़ें पूरी खबर…

ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने कोलकाता की घटना के विरोध में प्रदर्शन

ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग ड्यूटी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। यहां पढ़ें पूरी खबर…