7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अबूझमाड़ में थानों का होगा विस्तार, ग्रामीणों को मिलेगी सुरक्षा, पहुंचेंगी सुविधाएं…

CG News: अबूझमाड़ में नक्सलियों की अघोषित राजधानी कहे जाने वाले कुतुल सहित महाराष्ट्र सीमाक्षेत्र से लगे फरसबेड़ा, कस्तूरमेटा, गारपा, तोके, गोमागाल शामिल है।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: राज्य सरकार ने अबूझमाड़ में नए थानों की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे अबूझमाड़ में अब थानों के विस्तार किया जाएगा। इससे नक्सलियों की अघोषित राजधानी कहे जाने वाले कुतुल में नए थाना की स्थापना होगी। इस थानों की स्थापना से पुलिस को नक्सल अभियान सहित करने सहित अबूझमाड़ से नक्सलियों का अस्तित्व खत्म करने के लिए मदद मिलेगी।

CG News: राज्य सरकार ने कस ली कमर

इन थानों की स्थापना के बाद अबूझमाड़ ओरछा ब्लॉक में 10 थाने संचालित होंगे। जानकारी के अनुसार नक्सलवाद के खात्मे के लिए राज्य सरकार ने पूरी तरह कमर कस ली है। राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों से नए थानों के विस्तार को लेकर जानकारी मांगी थी। इससे विभिन्न जिलों से नए थानों के विस्तार को लेकर जानकारी भेजी गई।

यह भी पढ़ें: Narayanpur IED Blast: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की फिर बड़ी साजिश, आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 2 जवान घायल

ओरछा ब्लॉक में होंगे 10 थाने पहले बनाई थी योजना

राज्य सरकार ने अबूझमाड़ सहित घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुरुआती दौर में पुलिस बैस की स्थापना शुरू कर दी। इन बैस कैम्पों की स्थापना से पुलिस को नक्सल अभियान में बड़ी सफलता मिलना शुरू हो गया। इससे अबूझमाड़ इलाके नक्सलियों को बैकफुट पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा।

इसमें नक्सली संगठन अब दूसरे इलाके की खोजबीन करने में लगे हुए है। इससे राज्य सरकार को नक्सल अभियान में 1 साल में मिली सफलता को संज्ञान में लेकर अबूझमाड़ इलाके में थानों के विस्तार की योजना बनाई है।

नक्सल ऑपरेशन को मिलेगी मदद

CG News: अबूझमाड़ में नक्सलियों की अघोषित राजधानी कहे जाने वाले कुतुल सहित महाराष्ट्र सीमाक्षेत्र से लगे फरसबेड़ा, कस्तूरमेटा, गारपा, तोके, गोमागाल शामिल है। इन जगहों पर थानों की स्थापना से नक्सलियों के एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन करने पर लगाम लगेगी। इसके साथ ही पुलिस को नक्सल अभियान को तेज कर सर्चिंग के लिए आसानी होगी।