
Crime News: अबूझमाड़ के दूरस्थ अंचल में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक हाईवा वाहन चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बासिंग पुलिया के नीचे पाया गया। मृतक की पहचान मयंक उपाध्याय कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत चालक ललित कुमार ठाकुर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ललित कुमार ने 2 अप्रैल को अपने मालिक से छुट्टी लेकर घर जाने के लिए अनुमति ली थी। 3 अप्रैल को वह हाईवा वाहन को बासिंग कैम्प के पास खड़ा कर कुंदला स्थित अपने निवास स्थान के लिए पैदल रवाना हुआ। लेकिन दो दिनों तक घर नहीं पहुंचने और कार्यस्थल पर भी उसकी अनुपस्थिति से साथी चालकों को चिंता हुई।
खोजबीन के दौरान, साथियों ने बासिंग-कुंदला रोड पर ललित की चप्पल पुलिया के पास देखी। जब उन्होंने पास जाकर देखा, तो पुलिया के नीचे ललित का शव पड़ा मिला। शव के ( Crime News) सिर और कमर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कोहकामेटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। साथ ही, एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं।
Updated on:
07 Apr 2025 11:35 am
Published on:
07 Apr 2025 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
