
31 युवाओं को नि:शुल्क लाईट व्हीकल प्रशिक्षण
नारायणपुर। Chhattisgarh News: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट सीएसआर परियोजना के तहत 9 अक्टूबर से नारायणपुर क्षेत्र के समीपस्थ गाँव के 31 युवाओं को इंस्टिटयूट आफ ड्रायविंग एंड ट्रैफ़कि रिसर्च ट्रेनिग सेंटर नया रायपुर में, नि:शुल्क लाईट व्हीकल ड्रायङ्क्षवग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस ड्रायविंग प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन, 9 अक्टूबर को रायपुर इंस्टिट्यूट आफ ड्रायविंग एंड ट्रैफ़कि रिसर्च ट्रेनिग सेंटर नया रायपुर के सभागार में मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक पवन कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटित इस योजना को कार्यांवित करने में कार्यपालक निदेशक समीर स्वरुप, महाप्रबन्धक अनुपम बिस्ट एवं सहायक महाप्रबन्धक सचिन रंगारी की विशेष भूमिका रही। इस योजना को शुरू करने में इन सभी अधिकारियों ने कार्यपालक निदेशक समीर स्वरूप के मार्ग दर्शन एवं कुशल नेतृत्व में संचालित कइस ड्रायविंग प्रशिक्षण से नारायणपुर के 31 युवाओं के मन में आत्म विश्वास जागा है और उन्हें रोजगार का एक उपयुक्त अवसर भी मिला है। 31 परिवारों को उनकी उन्नति तरक्की एवं समृद्धि की दिशा मिली है।
यह भी पढ़े:
वनांचल क्षेत्र के इन 31 प्रशिक्षु युवाओं को लाईट व्हीकल इत्यादि चलाने की ट्रेङ्क्षनग 9 अक्टूबर से ही दी जा रही है। परियोजना के इस प्रशिक्षण के तहत, युवाओं को ट्रेनिग सेंटर में भोजन सहित रहने की मुफ्त सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इस प्रशिक्षण के साथ ही साथ लर्निंग लाइसेंस से परमानेंट लाइसेंस बनाने तक की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़े:
Published on:
11 Oct 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
