
सामान्य प्रेक्षक ने मतदान दल के प्रशिक्षण व स्ट्रांग रूम को देखा
नारायणपुर. CG Assembly Election 2023 : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर (अ.ज.जा.) के निर्वाचन हेतु नारायणपुर जिले में 127 मतदान केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्रों में मतदान को स्वतंत्र, निश्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जान हेतु मतदान दल के अधिकारियों को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में प्रशिक्षण दी जा रही थी। सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु ने मतदान दल के अधिकारियों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने प्रशिक्षण कर रहे मतदान अधिकारियों को मतदान संबंधी सभी कार्यो को करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उनके द्वारा प्रशिक्षण के दौरान हाई स्कूल के सभी कक्षों में अवलोकन करते हुए मतदान संबंधी सभी प्रक्रियाओं को बारिकी से प्रशिक्षण लेने निर्देशित किया गया।
उन्होंने प्रशिक्षण के अवलोकन पश्चात शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में बनाए गये स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में सामग्री वितरण और मतदान पश्चात सामग्री वापसी सहित निर्वाचन संबंधी तैयारियों जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य सहित निर्वाचन कार्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
21 Oct 2023 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
