
शादी का झांसा देकर दो बच्चों का बाप तीन साल तक नाबालिग को बनाता रहा अपने हवस का शिकार और फिर...
कांकेर. नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवगांव में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म ( minor girl Rape ) का मामला सामने आया है। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नाबालिग की अस्मत लूटने वाला आरोपी दो बच्चों का पिता है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवगांव निवासी शादी शुदा युवक संजय जुर्री (24) पुत्र पत्तर सिंह जाति गोड़ अपने पड़ोसी 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को शादी का प्रलोभन देकर तीन साल से अपनी हवस का शिकार बना रहा था। नाबालिग जब शादी करने की बात करती थी तो इधर-उधर की बात कहकर टाल देता था।
पेट की आग बुझाने के लिए मासूम हो रहे मानव तस्करी का शिकार,पढ़िए पूरी कहानी [typography_font:14pt;" >
तीन साल से युवक लगातार नाबालिग का दैहिक शोषण कर रहा था। पीडि़ता नाबालिग ने 29 जून को शादी करने के लिए दो बच्चों के पिता आरोपी संजय जुर्री पर दबाव बनाया तो वह इनकार कर दिया और पीडि़ता को चुप नहीं रहने पर जान से मान देने की धमकी देने लगा। नाबालिग कक्षा 10वीं की छात्रा है।
युवक के व्यवहार से परेशान होकर नाबालिग ने अपने माता-पिता को दैहिक शोषण ( minor girl Rape ) की जानकारी दी। नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार की जानकारी जब माता-पिता को मिली तो आवाक रहे गए। गांव में वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी देते हुए युवक को बुलाकर पूछताछ किए तो वह संबंध होना स्वीकार किया।
पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि धारा 376, 506, 4-5 (ठ) 6 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी ने घटना के संबंध में स्वीकार कर लिया है। युवक को पकडऩे में पुलिस विभाग से एसआई ढालसिंह साहू, एएसआई रेवाराम साहू, ठाकुर, प्रधान आरक्षक बिरेंद्र सिंह, आरक्षक विनोद भू-आर्य, पूरन साहू, मनोज साहू, धनेश कुंजाम, हेमंत भू-आर्य, आकाश नरेटी आदि थे।
Published on:
02 Jul 2019 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
