17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी का झांसा देकर ले गया बुआ के घर और कर दिया नाबालिग की इज्ज़त के साथ खिलवाड़

दसवीं की छात्रा को झूठे प्यार में फंसाने के बाद लड़के ने उसे शादी का झांसा दिया और दोस्त के किराए के मकान में करता था दुष्कर्म

2 min read
Google source verification
Rape

शादी का झांसा देकर ले गया बुआ के घर और कर दिया नाबालिग की इज्ज़त के साथ खिलवाड़

धमतरी। दुष्कर्म का एक ऐसा केस सामने आया है जिसे पढ़ आपका भी दिल दहल जाएगा। दरअसल शादी का झांसा देकर आरोपी एक नाबालिग लड़की को बार बार अपने शारीरिक हवस का शिकार बना रहा था।दसवीं की छात्रा को झूठे प्यार में फंसाने के बाद लड़के ने उसे शादी का झांसा दिया और दोस्त के किराए के मकान में उसके साथ मनभर दुष्कर्म (Crime news) किया।इसके बाद फिर नाबालिग को बहला-फुसला कर जबलपुर ले गया। वहां अपने बुआ के घर में ले जाकर उससे दुष्कर्म (Crime news) किया।

यह मामला धमतरी शहर का है। न्यायालयीन सूत्रों के अनुसार कक्षा दसवीं की नाबालिग छात्रा को गणेश चौक खोडिय़ा तालाब निवासी विकास नामदेव पिता दाऊलाल बहला-फुसला कर अपने झांसे में ले लिया। इसके बाद उससे शादी करने का सपना दिखाकर डेढ़ साल पहले नवंबर-2017 और फरवरी-2018 में घुमाने के बाद गंगरेल ले गया। कुछ दूर यहां घुमाने के बाद ग्राम भटगांव ले आया और अपने एक दोस्त के मकान में लाकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद 7 अगस्त-2018 को पुन: नाबालिग को बहला-फुसला कर ग्राम मनियारीखुर्द जबलपुर ले गया। यहां अपने बुआ के घर में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया।

इधर, अचानक घर से बेटी के लापता हो जाने पर परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराया। पुलिस की जांच में पता चलने पर युवती को विकास के कब्जे से बरामद कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 303,366,376-2,506 भादसं एवं धारा 06 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

सजा एक नजर में
इस मामले की अंतिम सुनवाई विशेष न्याायलय (पाक्सो) में हुई। न्यायाधीश छमेश्वर लाल पटेल ने मामले में सारे सबूतों को देखने और गवाहों को सुनने के बाद विकास नामदेव को दोषसिद्ध पाया। इसके बाद धारा 303 के तहत एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 200 रुपए, धारा 366 के तहत 3 वर्ष कारावास एवं 300 रुपए अर्थदंड तथा धारा 376-2 एवं धारा 06 पाक्सो एक्ट के तहत 10 साल सश्रम कारावास एवं एक हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की राशि अदा नहीं करने पर उसे 1,3 एवं 6 माह अतिरक्त सजा भुगतनी होगी।