25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माओवादियों ने नगरीय सीमा में फिर फेंके पर्चे

माओवादियों ने नगरीय सीमा क्षेत्र में दस्तक देकर पर्चे फेंके है। इसके कारण नगर वासियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Mar 23, 2016

naxli

maoist letter

नारायणपुर.
माओवादियों ने सोमवार की रात नगरीय सीमा क्षेत्र में दस्तक देकर पर्चे फेंके है। इसके कारण नगर वासियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।


वही माओवादियों ने पर्चे में फेंककर आमदई घाटी में हमले में पीएलजीए के हाथ होने और हमले में जवान की इंसास रायफ ल लूटने की बात कही है।


वही नगरीय सीमा क्षेत्र में फेंके गए पर्चे माड़ डिविजन कमेटी के द्वारा जारी किए गए है। जानकारी के अनुसार माओवादियों ने मुख्यालय से कुतुल जाने वाले मार्ग में पहाडी मंदिर से लेकर बाकुलवाही गांव तक जगह-जगह पर्चे फेंके है।


माओवादियों के माड डिविजन कमेटी द्वारा जारी किए गए पर्चे में आमदई घाटी में पीएलजीए द्वारा हमला करने की बात कही गई है।


इसके साथ आमदई घाटी में हमला करने के कारण का उल्लेख भी इन पर्चों में किया है। इसमें माओवादियों ने कहा है कि आमदई खदान को बचाने व नेको जायसवाल कम्पनी को भगाने की बात कहीं है।


इसके साथ ही माड़ ऩदी को प्रदुषित होने से बचाने के लिए, आदिवासी जनता के विस्थापन के विरोध में झूठी मुठभेड़ों के विरोध, महिलाओं पर पुलिस अत्याचारों के विरोध, ऑपरेशन ग्रीनहंट हमलों का मुकाबला करने जनता की राजसत्ता के अंग जनताना सरकारों को बचाने के लिए आमदई घाटी में हमला करने की बात कहीं है।


इसके साथ ही हमले में दो जवान घायल व एक इन्सास को जब्त करने की बात कही है। वही हमले में मृत हुए दो सुपरवाइजर को पुलिस के साथ काम करने दो युवक को मारने की बात कहीं है।


नगरीय सीमा क्षेत्र में दस्तक देकर पर्चे फेंकने के कारण नगरवासियों में दहशत को माहौल देखने को मिल रहा था। पर्चे फेंकने की बात पुलिस को मिलने पर जवान तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पर्चो को उठाकर अपने कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें

image