Narayanpur News: नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से क्षेत्र में आईईडी को प्लांट कर टारगेट किया जा रहा है। लेंकिन आईईडी के चपेट में क्षेत्र के ग्रामीण, मवेशी एवं अन्य जीव आ रहे है।
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा नक्सलियों के कायराना हरकत से आईईडी विस्फोट की घटना से हो रहे नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी खोजने के लिए बीडीएस टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इससे नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी को बरामद कराया जा रहा। इससे जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत कैप कच्चापाल से डीआरजी, बीएसएफ एवं बीडीएस के संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर कच्चापाल-तोके मार्ग एवं आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।
4 IED बरामद
सुरक्षा बलों ने कच्चापाल-कुतुल मुख्य मार्ग जंगल पर 5 किलो से अधिक वजन वाले 4 आईईडी को खोजकर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए आईईडी को निष्क्रिय किया गया, जिससे सुरक्षा बलों, स्थानीय आदिवासी ग्रामीणो व विकास कार्य कर्मचारियों, मवेशी, वन्य जीव जन्तु की मौत हो सकती थी या वे गंभीर रूप से घायल हो सकते थे।