8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Narayanpur Road Accident: ग्रामीणों का ट्रैक्टर पलटा, 2 महिलाओं सहित 3 की दर्दनाक मौत, 12 घायल…

Narayanpur Road Accident: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के डोंगर थाना अंतर्गत मढ़ोनार गांव के पास बुधवार की देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।

Narayanpur Road Accident: ग्रामीणों का ट्रैक्टर पलटा, 2 महिलाओं सहित 3 की दर्दनाक मौत, 12 घायल...

Narayanpur Road Accident: नारायणपुर जिले के मढ़ोनार में एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोढोली ग्राम पंचायत के इरपानार से 20 लोग एक ट्रैक्टर में सवार होकर ओरछा ब्लॉक में राशन लेने गए हुए थे। इसमें इरपानार के 20 लोग ओरछा से राशन ट्रैक्टर में लादकर छोटेडोंगर होते हुए इरपानार अपने गांव जा रहे थे।

Narayanpur Road Accident: घायलों का उपचार जारी

इसी दौरान जब ट्रैक्टर मढ़ोनार गांव के पास पहुंचा तो दुर्घटनाग्रस्त हो कर पलट गया, जिससे सवार 20 लोग बुरी तरह ज़मी हो गए। इसमें से दो महिला और एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में 12 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटे डोंगर पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। इस हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल रवाना किया गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: CG road accident: एनएच पर तेज रफ्तार बोलेरो ने रास्ता पार कर रही महिलाओं को मारी टक्कर, 1 की मौत, बच्ची समेत 2 घायल

दो दुधमुंहे बच्चों की माताओं ने तोड़ा दम

Narayanpur Road Accident: दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार दो महिलाओं फूलमती पदामी और लछनबाई ने मौके पर ही दम तोड़ा दिया। साथ ही एक पुरूष घसिया कचलाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों मृत महिलाओं की एक -एक बच्ची है जिनकी उम्र छह माह है। दोनों बच्ची भी बुरी तरह से जमी है।

घटना के बाद से छोटेडोंगर में माहौल काफी गमगीन है। खबर लिखे जाने तक सभी घायलों का उपचार छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य में चल रहा है और सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही थी।