इसके बाद दोनों केरल इदुक्की में आकर अण्डा कम्पनी में काम करने लगे। यह जानकारी एकत्रित करने के बाद आईएलएफ एस कम्पनी प्रबंधन ने सुषमा को सम्पर्क कर गांव में एक बार वापस आने लिए कहा था। लेकिन सुषमा परिजनों के डर से गांव में वापस आने में कोई रूचि नहीं दिखा रही है। इसके चलते सुषमा ने एक माह बाद अपने पति के साथ गांव वापस आने की जानकारी आईएलएफ एस कम्पनी को दी है।