17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन साल से लापता सुषमा केरल में मिली

लाइवलीहुड कॉलेज में सिलाई का प्रशिक्षण लेकर प्लेसमेंट बेस पर रायपुर में काम करने गई ओरछा की युवती तीन साल से लापता थी जो केरल से मिली।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Mar 30, 2016

Kerala found

Family were looking

नारायणपुर.
लाइवलीहुड कॉलेज में सिलाई का प्रशिक्षण लेकर प्लेसमेंट बेस पर रायपुर में काम करने की गई अबूझमाड़ ओरछा की युवती तीन साल से लापता थी।


परिजन दर-दर भट
कर रहे थे तलाश

जिसकी तलाश में परिजन दर-दर भटकर रहे थे। लेकिन इस मामले को पत्रिका ने 19 फरवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बारे में प्रशासन को सुराग हाथ आ गया है। अबूझमाड़ की सुषमा केरल में मजदूरी कार्य कर रही है। जिसने असम के किसी लडके के साथ शादी कर अपना जीवन-यापन कर रही है।


तीस युवतियों को सिलाई प्रशिक्षण
दिया गया था

जानकारी के अनुसार मुख्यालय से मुजंमेटा में लाइवलीहुड कॉलेज में आईएलएफ एस कम्पनी के द्वारा तीस युवतियों को सिलाई प्रशिक्षण दिया गया था।


प्लेसमेंट बेस पर काम करने के लिए रायपुर भेज दिया था

प्रशिक्षण बाद युवतियों को प्लेसमेंट बेस पर काम करने के लिए रायपुर भेज दिया था। इसमें ओरछा की सुषमा बघेल पिता अघीराम शामिल थी। इस युवती प्लेसमेंट बेस कार्य करने के लिए जाने के बाद व्हाईट हाउस में कार्य कर रही थी।


परिजनों के डर से नहीं आ रही घर

इसके बाद दोनों केरल इदुक्की में आकर अण्डा कम्पनी में काम करने लगे। यह जानकारी एकत्रित करने के बाद आईएलएफ एस कम्पनी प्रबंधन ने सुषमा को सम्पर्क कर गांव में एक बार वापस आने लिए कहा था। लेकिन सुषमा परिजनों के डर से गांव में वापस आने में कोई रूचि नहीं दिखा रही है। इसके चलते सुषमा ने एक माह बाद अपने पति के साथ गांव वापस आने की जानकारी आईएलएफ एस कम्पनी को दी है।