Naxal News: अबुझमाड़ के घने जंगलों में पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता एक बड़ी घटना को टालने में सफल रही। धुरबेड़ा इलाके में सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के प्लांट किए गए 10 प्रेशर आईईडी को बरामद कर उन्हें सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
जानकारी के अनुसार कुतुल, मोहंदी और कोडलियर कैंप से निकली संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग अभियान के तहत धुरबेड़ा क्षेत्र के जंगल में पहुंची। यहां मेटल डिटेक्टर की मदद से तलाशी के दौरान जवानों को जमीन में दबाए गए आईईडी का पता चला।
तत्काल बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) को बुलाकर सभी 10 आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्त्रिस्य कर दिया गया। इस कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और सुरक्षा बलों को संभावित जानमाल के नुकसान से बचा लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने इसे बड़ी सफलता मानते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।