
Chhattisgarh: जंगलों में सर्चिंग पर निकली STF की टीम पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट
नारायणपुर. बस्तर के नक्सल क्षेत्र (Naxal area) नारायणपुर के पास जंगलों में घात लगाए बैेठे नक्सलियों ने सर्चिंग टीम पर आइइडी ब्लास्ट (IED blast) किया है। आइइडी ब्लास्ट होते ही नक्सलियों ने STF की सर्चिंग टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। STF के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की।
नक्सलियों का मुकाबला करने Chhattisgarh के जवान सीख रहे आदिवासियों की स्थानीय भाषा ‘गोंड़ी’
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार DRG और STF की टीम नारायणपुर के पास सोनपुर के जंगलों में सर्चिंग पर निकली थी। वहीं नक्सली छुपकर उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही जंगलों के पास से सर्चिंग टीम निकली एंबुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट कर दिया। इसके बाद डीआरजी और एसटीएफ की टीम की फायरिंग से उनको अपने ऊपर हावी होता देख नक्सली वहां से भाग निकले।
एसपी ने बताया कि सडक़ निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने ये आइइडी ब्लास्ट किया था। फिलहाल इस घटना में किसी भी जवान को नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली है। नक्सलियों के जंगल में भाग जाने के बाद जवानों ने जंगल की सर्चिंग की जिसमें टीम को दो जिंदा IED मिले हैं। पुलिस ने IED को बरामद कर उसे नष्ट कर दिया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें
Updated on:
26 Jun 2019 01:37 pm
Published on:
26 Jun 2019 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
