CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में लागू की गई पुनर्वास नीति आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के जीवन में नया बदलाव ला रही है। इस नीति के तहत नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें विभिन्न trades जैसे सिलाई, बढ़ईगिरी, बिजली मरम्मत, मोटर मैकेनिक, कृषि और अन्य स्वरोजगारोन्मुखी कार्यों के लिए तैयार किया जा रहा है। इससे न सिर्फ उनके जीवन में स्थायित्व आ रहा है, बल्कि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सम्मानजनक जीवन भी जी पा रहे हैं। यह पुनर्वास नीति नारायणपुर जैसे अति-संवेदनशील क्षेत्रों में शांति बहाली और विकास की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हो रही है।