Road Accident: नारायणपुर जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां यात्री से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 17 लोग घायल हो गए। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि यह घटना नारायणपुर ओरछा मार्ग में मूंतमेटा गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि संजीवनी 108 में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं घायलों का इलाज जारी है। मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।