20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holiday: ग्रीष्मकालीन अवकाश में इन छात्रों के लिए लगेगा समर कैंप, बुनियादी दक्षताओं के लिए किया जाएगा तैयार

School Holiday: प्रशिक्षण सत्र में विकासखंड नारायणपुर से 115 और विकासखंड ओरछा से 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन्हें समर कैंप संचालन हेतु मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
School Holiday

School Holiday : फाइल फोटो

School Holiday: नारायणपुर जिले के बच्चों के शैक्षणिक विकास को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान गांव स्तर पर समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। ये समर कैंप विशेष रूप से कक्षा 5वीं से 6वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए होंगे, ताकि वे कक्षा 6वीं के पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक बुनियादी दक्षताओं को बेहतर तरीके से अर्जित कर सकें।

इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी विकासखंडों में समर कैंप की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत स्वयंसेवकों और संकुल समन्वयकों का प्रशिक्षण शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, नारायणपुर तथा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, ओरछा में आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें: School Holidays: लगातार 6 दिन तक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

School Holiday: प्रशिक्षण सत्र में विकासखंड नारायणपुर से 115 और विकासखंड ओरछा से 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन्हें समर कैंप संचालन हेतु मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ये प्रशिक्षित स्वयंसेवक आगामी 15 जून से गांव-गांव जाकर समर कैंप का संचालन करेंगे। प्रशासन का यह प्रयास न केवल बच्चों के शिक्षण में निरंतरता बनाए रखने के लिए है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और सीखने में आनंद की अनुभूति भी दिलाने का माध्यम बनेगा।